न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। जेएनयू में स्टूडेंट्स के साथ हुई मारपीट के बाद हाल ही में दिल्ली में एक मार्च निकाला गया, जिसमें जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी शामिल हुए। इस दौरान कन्हैया कुमार ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अपनी भड़ास निकाली।
कन्हैया कुमार के इस विरोध-प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसी वीडियो को बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस गौहर खान ने शेयर किया है।
गौहर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- यार ऐसे लीडर्स चाहिए। जनहित में जारी। गौहर खान के इस ट्वीट के बाद लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो गौहर को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई।
ये भी पढ़े: इसलिए KYC के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे बैंक के चक्कर
ये भी पढ़े: शादी के 7 साल बाद पति ने खेला खूनी खेल, पहले पत्नी को मारा फिर…
संदीप पाराशर नाम के एक शख्स ने लिखा- बिग बॉस 7 के दौरान आपको कुशाल टंडन जैसा हसबैंड भी चाहिए था? एक और शख्स ने लिखा- ‘ये वही कन्हैया कुमार है, जिसने कहा था भारत तेरे टुकड़े होंगे। ऐसे नेता आपको चाहिए होंगे, देश को नहीं।’
Yaar aise leaders chahiye !!! #JanHithMeinJaari https://t.co/UWHPAitm9f
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) January 10, 2020
गौहर बना लो इसे शौहर
सौरव कुमार नाम के एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा- गौहर, इसे बना लो शौहर… क्यों ऐसा शौहर चाहिए ना। विप्लव पाठक ने कहा- तुमको तो वही लोग पसंद होंगे, जो इंडियन आर्मी को रेपिस्ट कहें। अखिल गिरी ने लिखा- ये गद्दार ही तेरा हीरो हो सकता है।
ये भी पढ़े: मजे से खाया ये स्ट्रीट फूड आपको कर सकता है बीमार
गौहर ने इसलिए शेयर किया कन्हैया का वीडियो
बता दें कि कन्हैया कुमार ने अपने वीडियो में कहा- ‘जेएनयू कहता है कि इस देश में जनता की चुनी हुई सरकार है, जनता टैक्स देती है। सरकार जो संसद में बैठती है, सरकारी कार में घूमती है, सरकारी हवाई जहाज पर जो उड़ती है, जो अपने प्राइवेट दोस्तों को बिजनेस दिलवाती है, उस सरकार की ये जिम्मेदारी है कि वह सरकारी शिक्षण संस्थान को चलाए। राष्ट्रवाद के नाम पर सरकार राष्ट्रीय संपत्ति को बेचना बंद करे।’