जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई. फिल्मों और टीवी सीरियल्स में इंटीमेट सीन्स जितने आसान लगते हैं उसके उलट उन्हें शूट करना उतना ही मुश्किल होता है. टीवी से लेकर फिल्मों तक के इंटीमेट सीन्स काफी ध्यान से शूट किए जाते हैं. इंटीमेट सीन्स को करने में बड़े-बड़े एक्टर्स के भी पसीने छूट जाते हैं.
कई बार शर्म के मारे इंटिमेट सीन्स और भी मुश्किल हो जाते हैं. हाल ही में एक टीवी एक्टर ने इसका किस्सा शेयर किया है. एक्टर ने बताया कि जब वे इंटीमेट सीन कर रहे थे तो उन्हें शर्म आ रही थी. शर्म के कारण उन्होंने इंटीमेट सीन करने से मना कर दिया था.
फिर डायरेक्टर ने किया ये काम
हालांकि बाद में डायरेक्टर के समझाने पर उन्होंने यह सीन किया. दरअसल डियर इश्क सीरियल से लीड एक्टर सेहबान आजम ने शूटिंग का एक किस्सा शेयर किया है. सेहबान आजम ने बताया कि डियर इश्क की शूटिंग के दौरान हमें प्रीति कौर नायक के साथ इंटीमेट सीन शूट करना था. आजम बताते हैं, ‘मैं इंटीमेट सीन्स में काफी परेशान हो जाता हूं. इसकी एक वजह तो यह है कि मैं काफी शर्मीला किस्म का इंसान हूं. वहीं दूसरी ये है कि मेरे पास इस फील्ड में कोई खास एक्पीरियंस नहीं है. जिसके चलते में इंटीमेट सीन देने में काफी घबरा गया था.
लोगों को कमरे से निकाला बाहर
हालांकि बाद में सीरियल के डायरेक्टर ने माहौल ठीक कर दिया और कमरे में ज्यादातर लोगों को बाहर निकाल दिया. इसके बाद कम लोगों के साथ इंटीमेट सीन शूट किया गया.’ सेहबान अजीम टीवी की दुनिया के बड़े एक्टर हैं और कई हिट सीरियल में लीड किरदार निभा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-जानें देश के मौसम का हाल, क्या झेलेंगे होंगे गर्मी का टॉर्चर
सेहबान अजीम ने डियर इश्क के अलावा एक हजारों में मेरी बहना है, थपकी प्यार की, तुझसे है राबता समेत कई हिट सीरियल्स में काम किया है.सेहबान इन दिनों अपने शो डियर इश्क को लेकर चर्चा में हैं. इस शो की काफी चर्चा हो रही है. सेहबान अजीम ने अपने अलग-अलग शो में काम करने का अनुभव भी साझा किया है.
ये भी पढ़ें-पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज : यूनिटी-11 की बड़ी जीत