जुबिली न्यूज डेस्क
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है। उर्फी अपने अतरंगी ड्रेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। उर्फी ने हाल में कई पोस्ट कर खुलासा किया था कि शख्स उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है और धमकी भरे मैसेज भेज रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने मुंबई पुलिस को भी की थी। मुंबई पुलिस ने उर्फी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ओबोदे अफरीदी नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। उर्फी ने ओबोदे पर व्हाट्सएप पर उन्हें परेशान करने, ब्लैकमेल करने और धमकी देने का आरोप लगाया था।
बता दे कि उर्फी जावेद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह दो साल से उन्हें प्रताड़ित कर रहा था। वह उनकी तस्वीरों को मॉर्फ कर रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उर्फी मुंबई पुलिस का आभार भी जताया है। उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में ओबोदे का फोटो शेयर करते हुए लिखा, “खुशखबरी! मेरे साथ छेड़खानी करने वाला यह शख्स आखिरकार सलाखों के पीछे है। मुंबई पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद।”
उर्फी जावेद से कर रहा था ये मांग
उर्फी जावेद ने रविवार को, ओबोद की तस्वीर और कुछ व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे और आरोप लगाया था कि वह उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहा था। उर्फी ने बताया था कि वह पंजाब इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है। इतना ही नहीं उर्फी ने अपने पोस्ट में पुलिस की ढीले एक्शन का जिक्र करते हुए लिखा था, ‘मैंने गोरेगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।”
जानें पूरा मामला
उर्फी जावेद ने बताया था, “यह आदमी मुझे काफी लंबे समय से परेशान कर रहा है। करीब 2 साल पहले किसी ने मेरी फोटो के साथ छेड़छाड़ की और उसे यहां-वहां भेजना शुरू कर दिया। मैंने 2 साल पहले ही पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी थी और मैं उस समय नरक से गुजरी थी। मैंने 2 साल पहले की एक पोस्ट भी अपलोड की थी जो अभी भी मेरी प्रोफाइल में है।” फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें-UP में चार आईएएस और छह पीसीएस अफसरों के तबादले, जानें किसे कहा मिली जगह
ये भी पढ़ें-बिहार : इधर बने मंत्री उधर निकला अरेस्ट वारंट, अब नीतीश ने क्या दी सफाई?