Friday - 28 March 2025 - 6:42 PM

अमृतसर में मंदिर पर हमले का आरोपी एनकाउंटर में ढेर

जुबिली न्यूज डेस्क 

अमृतसर में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है, जहां एक बदमाश ने मंदिर पर हमला किया था, उसे सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, बदमाश ने अमृतसर के एक प्रसिद्ध ठाकुरद्वार मंदिर पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसके बाद इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी।

सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया, और जैसे ही बदमाश ने गिरफ्तारी का प्रयास किया, उसने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई और बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया गया।

इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच जारी है। फिलहाल यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह हमला आतंकवादी गतिविधि के तहत नहीं था, बल्कि एक सामान्य आपराधिक घटना थी। इस मामले में और भी जांच की जा रही है कि बदमाश का अन्य आपराधिक कनेक्शन था या नहीं।

ये भी पढ़ें-पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का सोशल मीडिया अकांउट भारत में बैन

सुरक्षाबलों की तत्परता और साहसिक कार्रवाई के कारण इस हमले को नाकाम किया गया और आम जनजीवन को कोई बड़ा खतरा नहीं हुआ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com