जुबिली स्पेशल डेस्क
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी सेहत लगातार खराब हो रही है।
इस वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी प्रोस्टेट सर्जरी हुई। इस वजह से वो अभी कामकाज से पूरी तरह से दूर रहेगे।
उनकी जगहयारीव लेविन पीएम के तौर पर फिलहाल काम करेंगे। बता दें कि उनकी सरकार में उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री भी हैं, वो कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करेंगे।
जराइल के सरकारी कार्यलय ने उनकी सेहत के बारे में बुधवार को जानकारी दी कि नेतन्याहू के मूत्र मार्ग में संक्रमण का पता चला. जिसके बाद उनका मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू हुआ।