Tuesday - 29 October 2024 - 5:22 PM

इसलिए नहीं हो सकती है पाकिस्तान से बातचीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में पूरी तरह से दरार पड़ चुकी है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि दोनों देशों के बीच अब पूरी तरह से बातचीत बंद हो गई। वहीं हाल के दिनों में चीन के साथ भारत के रिश्ते बेहद खराब हो गए है। अब इस पूरे मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने चीन और पाकिस्तान को लेकर एक बार फिर भारत का रूख साफ कर दिया है। साइप्रस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नाम लिए बिना पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला है।

ये भी पढ़ें-ऋषभ पंत ICU में शिफ्ट, PM मोदी ने किया फोन… देखें-हेल्थ अपडेट

उन्होंने कहा, कि आतंकवाद को हथियार बनाकर भारत को बातचीत की मेज पर नहीं बैठाया जा सकता है। इतना ही नहीं चीन को लेकर अपना रूख साफ करते हुए कहा कि चीन के साथ हमारे संबंध सामान्य नहीं हैं, क्योंकि हम वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को एकतरफा बदलने के किसी भी प्रयास के लिए सहमत नहीं होंगे, अरुणाचल के तवांग सेक्टर में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प पर उन्होंने कहा कि हमारी सीमाओं पर चुनौतियां हैं, जो कोविड के दौरान और बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ें-साली के गिफ्ट पर टैक्स नहीं, दोस्त के उपहार पर टैक्स, जानें Gift पर Tax के रूल

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मूल मुद्दों पर कोई समझौता नहीं होगा क्योंकि आतंकवाद से किसी भी देश को उतना नुकसान नहीं हुआ है, जितना भारत को हुआ है। उन्होंने कहा कि हम बहुत स्पष्ट हैं कि हम आतंकवाद को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 16: शो के फिनाले में नहीं होंगे सलमान खान? जानें वजह

ये भी पढ़ें-गोरखपुर के इन पांच खूबसूरत स्थानों पर मना सकते हैं नया साल, ये है खासियत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com