- 5 राज्यों में चुनावों पर होगा मंथन
जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर देश के राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पांच राज्यों में से यूपी का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है।
योगी सत्ता वापसी करना चाहते हैं और अखिलेश उनका रास्ता रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उधर बीजेपी ने भी पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है।
इसको लेकर रविवार को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (एनई) की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में बीजेपी का पूरा कुनबा मौजूद रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 124 सदस्य वहां उपस्थित होंगे, जबकि शेष लोग वर्चुअली तौर पर बैठक में शामिल होंगे। पीएम के साथ-साथ इस बैठक में अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेता इस बैठक में शमिल होंगे।
इस बैठक का नेतृत्व जेपी नड्डा करेगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में 36 राज्यों के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। वर्चुअली तौर पर बैठक को आयोजित किया जायेगा।
अरुण सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) की टिप्पणी वालंटियर्स और समर्थकों को आगे बढ़ने का रास्ता प्रदान करेगी, और राज्य नेतृत्व को वर्चुअल लिंक प्रदान किया जाएगा कि ये संदेश अधिक से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जा सके।
इसमें मुख्यमंत्री, पदाधिकारी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य होंगे। बैठक काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि हाल में बीजेपी को उपचुनाव में भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में आने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर पार्टी नई रणनीति पर काम करेगी।
अभी हाल में 13 राज्यों में 29 विधानसभा और तीन लोकसभा उपचुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। उसने असम और मध्य प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अन्य राज्यों में उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा।
हिमाचल प्रदेश में सभी तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर चुनाव हार गई जबकि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के आगे बीजेपी की एक नहीं चली।