जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज अब खत्म हो गई है और इसके बाद वन डे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। हालांकि वन डे सीरीज में भारत की बी टीम हिस्सा ले रही है क्योंकि टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया छह अक्टूबर को रवाना हो रही है।
यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर छह अक्टूबर को पहला वन डे मुकाबला खेला जायेगा। इकाना स्टेडियम पर इस मैच की तैयारी पूरी कर ली गई है लेकिन मैच से पहले इकाना स्टेडियम और यूपीसीए दोनों सवालों के घेरे में है।
दरअसल टिकटों को लेकर जो खबरे यूपीसीएम से आ रही है वो शायद बीसीसीआई को नाराज कर सकती है। इकाना स्टेडियम से मिली जानकारी के अनुसार भारत दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले यहां पर अव्यवस्था का खेल देखने को मिल रहा है। हालात तो ऐसे बन गए है कि एक टिकट की मारा-मारी है। लखनऊ में हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद लोग घंटों स्टेडियम के बाहर टिकट के लिए लोगों को जूझना पड़ रहा है।
न्यूज एजेंसी की माने तो लोगों का कहना है कि पहले ऑनलाइन टिकट बुक किया कन्विनिएंस फीस के नाम पर एक्स्ट्रा पैसा भी दिया, उसके बावजूद स्टेडियम की तरफ से यह मैसेज आता है की बॉक्स ऑफिस पर आकर ही टिकट लेना अनिवार्य है। इतना ही नहीं क्रिकेट प्रेमी इस मैच को देखने के लिए उतावले लेकिन यूपीसीए और इकाना दोनों लोगों की भावना से जमकर खेल रहे हैं।
लोग जब घंटों लाइन में लग कर जब काउंटर पर पहुंचते हैं, तब कहा जाता है कि टिकट की फोटो कॉपी और आधार कार्ड लेकर आइए तभी टिकट मिलेगा।
इसके आलावा इकाना गए टिकट लेने एक क्रिकेट फैंस ने जुबिली पोस्ट को बताया कि मैच के दिन अपराह्न 11 बजे तक टिकट काउंटर से टिकट मिलने की बात सामने आई थी लेकिन बाद कहा कि कल नहीं मिलेगा जिस वजह से लोगों में असमंजस की स्थिति बन गई और सुबह से ही लोग लाइन में लगने पर मजबूर हुए है।
बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है जबकि यूपीसीए और इकाना दोनों इस पर चुप्पी साधे हुए है। जब इस पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए जुबिली पोस्ट ने जिम्मदारों को फोन घुमाया तो उनका मोबाइल बंद मिला।