जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों ये नाम अच्छा खासा चर्चा में बना हुआ है। हालांकि भारतीय कुश्ती के साथ-साथ भारतीय राजनीति में बृजभूषण शरण सिंह कोई नया नाम नहीं है।
अब सरकार ने पहवानों से इस मामले में विस्तार से बात की है। सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने पहलवाना से बातचीत की थी और अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले पहलवानों से बात की और सरकार जल्द से जल्द इस मामले को खत्म करना चाहती है।
उधर सरकार के सक्रिय होने के बाद जांच में तेजी भी आ गई है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पहलवान संगीता फोगाट को भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान चीफ बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर ले गई।
स्थानीय मीडिया की माने तो पहलवान संगीता फोगाट को जांच के सिलसिले में बृजभूषण शरण सिंह के घर पर ले गई है। वहीं पहलवानों ने एक बार फिर निवर्तमान चीफ बृजभूषण शरण सिंह गिरफ्तारी की मांग कर डाली है।
इस बीच दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने एक बार फिर बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”बृजभूषण की यही ताकत है. वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है, इसलिए उसकी गिरफ़्तारी जरूरी है। पुलिस हमें तोड़ने की बजाए उसको गिरफ्तार कर ले तो इंसाफ की उम्मीद हैं वरना नहीं। महिला पहलवान पुलिस जांच के लिए क्राइम साईट पर गयीं थीं लेकिन मीडिया में चलाया गया कि वे समझौता करने गई हैं।”
बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर कहा कि महिला पहलवान पुलिस जांच के लिए क्राइम साईट पर गई, लेकिन मीडिया में चलाया कि वे समझौता करने गई हैं। बृजभूषण की यही ताकत है. वह बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान कर रहा है। उसकी गिरफ्तारी जरूरी है. पुलिस की हमें तोड़ने की कोशिश।