Tuesday - 29 October 2024 - 9:06 AM

PM मोदी इसलिए मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नये मामले एक बार फिर बढऩे लगे हैं। राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। पिछले दिनों दिल्ली के कई स्कूलों में कोरोना के नये मामले सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के 2,527 नए मामले सामने आए। इसके बाद भारत में कोरोना महामारी के कुल मामलों की संख्या बढक़र 4,30,54,952 हो गई।

वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढक़र 15,079 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, 33 और लोगों की मौत के साथ देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 5,22,149 हो गई है।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते

इन आंकड़ों को देखने के बाद सरकार की नींद उड़ गई है। कोरोना के मामले में एकाएक उछाल देखने के बाद सरकार सतर्क हो गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की उभरती स्थिति पर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में देश में बढ़ रहे कोरोना केसों को लेकर गहन चर्चा की जाएगी।

बता दें कि कोरोना को लेकर एक एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित प्रत्येक व्यक्ति दो अन्य लोगों को संक्रमित कर रहा है।

आईआईटी मद्रास द्वारा किए गए एक विश्लेषण के मुताबिक, राजधानी दिल्ली का आर-मूल्य , जो कोरोना के प्रसार का संकेत देता है, इस सप्ताह 2.1 दर्ज किया गया। इसका मतलब है किदिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित प्रत्येक व्यक्ति दो अन्य लोगों को संक्रमित कर रहा है।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह सुबह-सुबह की बात है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com