Friday - 25 October 2024 - 7:57 PM

इसलिए है अगला साल UP के खेलों के लिए खास

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। साल 2022 अब खत्म होने वाला है और नये साल की तैयारी शुरू हो गई है। खेलों की दुनिया के लिए पिछला साल बेहद खास रहा है।

क्रिकेट से लेकर बैडमिंटन में भारतीय खिलाडिय़ों का दबदबा देखने को मिला है। इतना ही उत्तर प्रदेश के खिलाडिय़ों ने अपनी अलग पहचान बनायी है। यूपी में एक बार फिर खेलों का नया माहौल देखने को मिल रहा है। मौजूदा सरकार हर हाल में यूपी के खिलाडिय़ों को उच्च कोटि की सुविधाएं देना चाहती है।

अक्सर सुविधाओं के अभाव में खिलाडिय़ों का पलायन देखने को मिलता था लेकिन अब सरकार ने खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के लिए कमर कस ली है। बीते कुछ सालों से खेलों को लेकर सरकार गम्भीर हुई है। इसका नतीजा ये हुआ कि विश्व खेलों के फलक पर यूपी चमक रहा है।

ऐसे में अगला साल यूपी के खिलाडिय़ों के लिए नई उम्मीद लेकर आयेंगे। साल 2023 में कई बड़ी प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और अन्य शहरों में आयोजित होने जा रही है। क्रिकेट से लेकर बैडमिंटन जैसें कई और खेलों का आयोजन यहां पर होने जा रहा है जिसकी तैयारी पहले ही शुरू हो गई थी। बात अगर क्रिकेट की जाये तो यहां पर इकाना स्टेडियम अब बीसीसीआई की पहली पसंद बनता हुआ नजर आ रहा है।

यूपी में अगले साल होंगे खेलों इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स

खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2023-24 में खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है। इसकी तैयार में खेल विभाग और यूपी सरकार जुट गई है। उड़ीसा व कर्नाटक के बाद अब उत्तर प्रदेश को इसकी मेजबानी का मौका मिला है।

खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने जुबिली पोस्ट को बताया है कि यूपी में लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी व नोएडा में नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स आयोजित होंगे। इसमें देश भर की 150 विश्वविद्यालयों के 4,500 खिलाड़ी प्रतिभाग लेंगे।

उन्होंने ये भी बताया कि नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में बास्केटबाल, कबड्डी, जूडो, कुश्ती, तैराकी व बाक्सिंग सहित कुल 20 इवेंट कराये जायेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि गोरखपुर में रोईंग, वाराणसी में रेसलिंग, मलखंभ व योगा से जुड़े इवेंट का आयोजन किया जायेगा जबकि बाकी सभी इवेंट यूपी की राजधानी लखनऊ में होगी। इसके आलावा उन्होंने ये भी बताया है कि इसके शानदार आयोजन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।

मोदी बैडमिंटन की होगी धूम

क्रिकेट के बाद अब बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने भी लखनऊ के खेल प्रेमियों को नए साल पर उपहार दिया है। सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन लखनऊ के बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में नवम्बर में आयोजित होगा। इस बड़ी प्रतियोगिता में बैडमिंटन के कई बड़े सितारें अपना दम-खम दिखाते नजर आयेंगे। उनमें सायना, पीवी सिंधु और श्रीकांत के साथ इंटनेशनल शटलर भी नजर आयेंगे।

इकाना में इंटनेशनल मैच के साथ-साथ रणजी मैच भी

भारत-न्यूजीलैण्ड के बीच 29 जनवरी को लखनऊ में होने वाले ट्वेंटी-20 मुकाबले के पहले इकाना स्टेडियम में दो रणजी मुकाबलों के साथ एक मैच सीके नायडू शृंखला की मेजबानी मिली है। उत्तर प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी हरियाणा के खिलाफ तीन जनवरी और उत्तराखण्ड के खिलाफ सात 10 जनवरी से मैच खेलेगी। बीसीसीआई ने पहले रणजी ट्रॉफी का जो शेड्यूल घोषित किया था उसके मुताबिक लखनऊ में एक भी मैच नहीं रखे थे।

बीसीसीआई ने नया शेड्यूल जारी किया। इसमें लखनऊ को रणजी ट्रॉफी के दो मैचों की मेजबानी मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार यहां कुल तीन मैच खेले जाएंगे। दो मुकाबले रणजी तो एक मैच सीके नायडू शृंखला के होंगे।

उप्र क्रिकेट एसोसिएशन यानी यूपीसीए ने इस बारे में जानकारी दी है। सीके नायडू सीरीज के ग्रुप सी में यूपी की टक्कर तामिलनाडु से होगी। ये मुकाबला 15 जनवरी को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बी ग्राउंड पर खेला जायेगा जबकि रणजी ट्राफी के दो मुकाबले भी अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मेन मैदान पर खेला जायेगा।

तीन-छह जनवरी को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप -ए में यूपी की टक्कर हरियाणा से होगी जबकि 10 से 13 जनवरी से यूपी और उत्तराखंड की टक्कर भी अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मेन ग्राउंड पर खेला जायेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com