Wednesday - 30 October 2024 - 4:45 AM

मोहसीन रजा ने इसलिए BCCI को लिखा पत्र

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री और पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहसिन रजा एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल मोहसिन रजा उत्तर प्रदेश में क्रिकेट को लेकर गम्भीर नजर आ रहे हैं।

अपने जमाने के मशहूर क्रिकेटरों में शुमार पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहसिन रजा ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट को लेकर भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से बीसीसीआई से उन्होंने एक विशेष आग्रह किया है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से यूपी क्रिकेट की प्रतिभा की जिक्र किया और मांग की है कि उत्तर प्रदेश राज्य में एक से अधिक चार क्रिकेट टीम होनी चाहिए।

इसके पीछे उन्होंने कई तर्क दिए है। जुबिली पोस्ट के पास वो लेटर मौजूद है जो मोहसिन रजा ने बीसीसीआई को लिखा है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से पहले बीसीसीआई की तारीफ की है और कहा है कि एक मजबूत घरेलू क्रिकेट बुनियादी ढांचे के डिजाइन और संचालन के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिससे शीर्ष स्तर पर राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए महान प्रतिभाओं का आगमन हुआ है।

उन्होंने कहा कि अपने पत्र में कहा है कि मैं उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखता हूं जो भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और दुनिया में सबसे बड़ा उपखंड है। हमारे राज्य की आबादी लगभग 25 करोड़ से अधिक है। इसका मतलब है कि भारत की कुल आबादी का छठा हिस्सा उत्तर प्रदेश में रहता है। हालाँकि, हमारे पास उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली केवल एक क्रिकेट टीम है।

एक पूर्व क्रिकेटर होने के नाते, मैं इस संघर्ष को समझता हूं कि राज्य के इन युवा आकांक्षी क्रिकेटरों को टीम में उन दुर्लभ 15 स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए गुजरना पड़ता है। 25 करोड़ की इतनी घनी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की प्रतिभा, इन 15 स्थानों के लिए होड़ बेहद अनुचित है, जिसका परिणाम प्रतिभाओं का दम घोंटना और उन लोगों के होनहार करियर से समझौता करना है, जिन्हें कभी भी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिलता है।

इस संदर्भ में, मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि लगभग 15 लाख की आबादी वाले गोवा और लगभग 42.4 लाख की आबादी वाले त्रिपुरा जैसे राज्यों की अपनी टीमें हैं, जो इस क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को जबरदस्त अवसर प्रदान करती हैं। अपने राज्य में क्रिकेट के दूसरी ओर, महाराष्ट्र और गुजरात के पास क्रमशः तीन-तीन टीमें हैं जो उनका प्रतिनिधित्व करती हैं। मैं ईमानदारी से महसूस करता हूं कि उत्तर प्रदेश भी काफी उच्च प्रतिनिधित्व का हकदार है, इस तथ्य पर विचार करते हुए कि यह भारत में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है।

उदाहरण के लिए, महाराष्ट्र ने भारतीय क्रिकेट प्रतिभा में अभूतपूर्व योगदान दिया है क्योंकि इसमें तीन टीमें हैं जो इसका प्रतिनिधित्व करती हैं, जो इच्छुक खिलाड़ियों को अनुमति और अवसर दोनों प्रदान करती हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि यदि हम उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओं को इसी तरह के अवसर प्रदान करते हैं, तो हमारा राज्य भी राष्ट्र के लिए कई प्रतिभाशाली स्टार क्रिकेटरों का उत्पादन करेगा।

मैं आपको यह पत्र उत्तर प्रदेश की जनता यानी भारत की आबादी के छठे हिस्से की ओर से लिख रहा हूं और हमारे राज्य की युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और समान अवसर देने में आपके समर्थन की आशा करता हूं।

मेरा आपसे अनुरोध है कि आप इस तथ्य पर विचार करें कि उत्तर प्रदेश राज्य में एक से अधिक *चार क्रिकेट टीम होनी चाहिए*, ताकि कोई भी प्रतिभा बिना अवसर के न रह जाए जो हमारे देश की क्रिकेट की ताकत को आगे बढ़ाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com