Monday - 28 October 2024 - 9:14 AM

इसलिए एशिया कप में भी द्रविड़ नहीं लक्ष्मण ही होंगे Team India के कोच

जुबिली स्पेशल डेस्क

एशिया कप से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक राहुल द्रविड़ कोरोना की चपेट में आ गए है।

इस वजह से एशिया कप में फिलहाल कोचिंग की जिम्मेदारी को नहीं निभा नहीं पायेगे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है।

उन्हें टीम के साथ यूएई में रहने के लिए कहा गया है। बीसीसीआई ने बुधवार को बताया कि लक्ष्मण को एशिया कप के लिए टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है। लक्ष्मण को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी कार्यवाहक कोच बनाया गया था।

नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के प्रमुख लक्ष्मण को जिम्बाब्वे से भारत लौटने वाले थे लेकिन उनको बीसीसीआई ने यूएई पहुंचने के लिए कहा था। इसके बाद लक्ष्मण अब यूएई पहुंच गए है जबकि बाकी टीम के खिलाड़ी यूएई रवाना हो गए है। लक्ष्मण के साथ उपकप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा और आवेश खान दुबई पहुंचे।

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल 

  • पहला मैच – 27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – दुबई
  • दूसरा मैच – 28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई
  • तीसरा मैच – 30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – शारजाह
  • चौथा मैच – 31 अगस्त – भारत बनाम क्वालीफायर – दुबई
  • पांचवां मैच – 1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – दुबई
  • छठा मैच – 2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर – शारजाह
  • सातवां मैच – 3 सितंबर – बी1 बनाम बी2 – शारजाह
  • आठवां मैच – 4 सितंबर – ए1 बनाम ए2 – दुबई
  • नौवां मैच – 6 सितंबर – ए1 बनाम बी1 – दुबई
  • दसवां मैच – 7 सितंबर – ए2 बनाम बी2 – दुबई
  • 11वां मैच – 8 सितंबर – ए1 बनाम बी2 – दुबई
  • 12वां मैच – 9 सितंबर – बी1 बनाम ए2 – दुबई
  • फाइनल मैच – 11 सितंबर – 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम – दुबई

एशिया कप के लिए सभी टीमों  

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com