जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की खतरे की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी जेड प्लस सुरक्षा देनेे का फैसला किया गया है। कुछ दिन पहले केंद्रीय एजेंसियों को खरगे की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मिले थे। इसके बाद केंद्रीय एजेंसियों ने इस बारे में केंद्र सरकार से बातचीत की थी और उनको जेड प्लस सुरक्षा देने के सिफारिश की थी। इसके केंद्र सरकार ने इसका फैसला किया था।