जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने का फैसला किया है। कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है।
प्रमोद कृष्णम ने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और बातचीत थी। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि अनुशासनहीनता और बार-बार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की वजह से उन्हें पार्टी से बाहर किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले एक फरवरी को खबर आई थी कि उनको पार्टी से निकाल दिया गया है लेकिन उस वक्त कांग्रेस की तरफ से औपचारिक ऐलान नहीं किया गया था लेकिन अब कांग्रेस की तरफ से एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया गया है कि उनको छह साल के कांग्रेस पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
कांग्रेस ने लेटर जारी करते हुए कहा कि अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी को ध्यान में रखते हुए प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इससे पहले आचार्य प्रमोद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।’ इस मुलाकात पर आचार्य ने कहा कि कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात पर कहा, ‘आज मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला और उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण दिया. हमें पूरा विश्वास है कि वे उसमें आएंगे।’ बता दें कि पिछले दिनों आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कल्कि धाम के कार्यक्रम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा बीजेपी के कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया था।’
उनको हटाने के पीछे उनके बयान बताये जा रहे हैं क्योंकि बीते कुछ दिनों से वो लगातार कांग्रेस की तीखी आलोचना कर रहे थे। उन्होंने नीतीश कुमार के अलग होने पर बयान दिया था।
उन्होंने कहा था किकांग्रेस किसी को रोकने की कोशिश नहीं करती, जिसे जाना हो जाओ, कांग्रेस एक महान पार्टी है। दरअसल, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “INDI गठबंधन जब से बना तभी से ये गंभीर बीमारियों से ग्रस्त है।
शुरुआत से ही इसमें तरह-तरह के वायरस आ गए, फिर ये आईसीयू में चला गया और अंत में वेंटिलेटर पर था। फिर कल नीतीश कुमार ने इसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। अब INDIA गठबंधन का क्या होगा?”