बेन स्टोक्स ने अब तक 104 वनडे मैचों में 39.44 के औसत से 2919 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 21 अर्धशतक शामिल रहे… वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 102 रन है. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 87 पारियों में 41.79 के एवरेज से 74 विकेट लिए. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.03 का रहा. गेंद के साथ उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन 61 रन देकर पांच विकेट रहा है…
जुबिली स्पेशल डेस्क
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और सुपरस्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का बड़ा फैसला किया है। उन्होंने संन्यास की वजह भी बतायी है। उनकी माने तो उन्होंने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम से होने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए वन डे से संन्यास लेने का फैसला किया है।
2019 के वनडे विश्व कप विजेता स्टोक्स ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा कि मंगलवार को डरहम में साउथ अफ्ऱीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ का पहला मैच उनके वनडे करियर का आखिरी मुकाबला होगा।
https://twitter.com/benstokes38/status/1548992324939616258?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1548992324939616258%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fben-stokes-announces-retirement-from-odi-cricket-english-cricketer-tspo-1501662-2022-07-18
इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले स्टोक्स एक शानदार ऑलराउंडर माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि तीनों फ़ॉर्मेट खेलना उनके लिए सही नहीं है और उन्हें लगा कि वह आने वाले उभरते खिलाडिय़ों का स्थान रोक रहे हैं।