मलाड पुलिस ने कमाल आर खान को एयरपोर्ट से डिटेन किया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया…केआरके के खिलाफ शिकायत युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल ने की थी…
जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों कमाल राशिद खान काफी सुर्खियों में है। बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान आये दिन अपने ट्वीट्स और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। और अपने बयानों की वजह से वो अक्सर लोगों के गुस्से का शिकार हो जाते हैं। उनके ट्वीट्स और बयानों को लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
इस बीच एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (KRK) को मलाड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बतया जा रहा उनकी गिरफ्तारी एक विवादित ट्वीट के चलते हुई है। मलाड पुलिस ने कमाल आर खान को एयरपोर्ट से डिटेन किया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कमाल आर खान को साल 2020 में दर्ज हुए एक केस में मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।
केआरके पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर विवादित ट्वीट किए। केआरके के खिलाफ शिकायत युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल ने की थी. उसे आज बोरिवली कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-अखिलेश का भाजपा पर वार, कहा -‘डिवाइड एंड रूल‘ पर कर रही काम
ये भी पढ़ें-रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब इन ट्रेनों में भी मिलेगा बेडरोल, देखें लिस्ट
अभी कुछ दिनों पूर्व बॉलीवुड के दबंग खान सलमान से उन्होंने पंगा लिया था और जब सलमान खान की फिल्म रिलीज हुई थी तो दुबई में ये फिल्म देखने के बाद केआरके ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें इस फिल्म को लेकर अपनी राय रखते हुए पूरी फिल्म को एकदम खराब बता डाली थी।
केआरके पर ये भी आरोप है कि उन्होंने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान पर अपमानजनक ट्वीट पोस्ट किए थे. कमाल आर खान को मलाड पुलिस ने आईपीसी 153A, 294,500,501,505, 67/98 एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।