जुबिली न्यूज डेस्क
पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल के तौर-तरीकों पर विवाद खड़ा हो गया है।
अब इस विवाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी कूद पड़े हैं।
जहां बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर उनके बैठने की मुद्रा के लिए हमला किया है तो वहीं शशि थरूर ने एक छोटी कविता लिखकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के संयोजक पर तंज कसा है।
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आई राहत की खबर
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों इस बार पड़ रही इतनी गर्मी?
यह भी पढ़ें : पिछले छह साल में देश में यह सबसे बुरा बिजली संकट है
शशि थरूर ने अपनी कविता में अंग्रेजी के ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो अमूमन कम ही इस्तेमाल होता है। वह इसके लिए जाने भी जाते हैं।
अंग्रेजी में लिखी गई शशि थरूर की व्यंग्यात्मक कविता कुछ इस तरह से है। दिल्ली के एक मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने सिर से लेकर तोंद तक फैलाई। ऑनस्क्राइन शरीर को ऐसा फैलाया कि दब गई बीजेपी…।
There once was a CM of Delhi
Who stretched from his head to his belly;
The onscreen reticulation
Revealed his pandiculation
So BJP frothed& quivered like jelly! https://t.co/BZLffkcbTO— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 29, 2022
बीजेपी ने की केजरीवाल के बर्ताव की तीखी आलोचना
बीजेपी ने केजरीवाल की उनके अशिष्ट हावभाव के लिए उनकी आलोचना की और साथ में सवाल उठाया कि इतने महत्वपूर्ण बैठक में किसी मुख्यमंत्री को कैसा व्यवहार करना चाहिए।
भाजपा के आईटी हेड अमित मालवीय ने बैठक से संबंधित एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल अपने असभ्य और विचित्र व्यवहार से खुद के अपमान का लगातार कारण बनते हैं।”
मालवीय ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें केजरीवाल के दोनों हाथ माथे के पीछे कर आराम से बैठा देखा जा सकता है। वह अंगड़ाई लेते दिखते हैं।
यह भी पढ़ें : श्वेता सिंह को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आईं बेटियां, बताया क्यों हुई मां की हत्या
यह भी पढ़ें : राज्य कर्मचारियों के हक़ में योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें : जानिए, 100 रुपए के पेट्रोल में आप कितना टैक्स देते हैं?
इस पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सवाल पूछा कि क्या किसी महत्वपूर्ण बैठक में एक सीएम को इस प्रकार का व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि कहीं अरविंद केजरीवाल बोर (तो नहीं हो गए थे) या अशिष्ट या दोनों तो नहीं हो गए थे।