जुबिली स्पेशल डेस्क
कोझिकोड। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि बीजेपी का कैसा प्रदर्शन कर सकती है और कितनी सीटें हार रही है।
उन्होंने बीजेपी की हार का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के लिए 2019 की तरह विजय प्राप्त करना ‘‘नामुमकिन। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया है कि सत्तारूढ़ पार्टी लोकसभा चुनाव में ‘‘50 सीटें” हार सकती है।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप देखें कि उन्होंने (बीजेपी) 2019 में कितना अच्छा प्रदर्शन किया, उनके पास हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में लगभग सभी सीटें थीं…बंगाल में 18 सीटें थीं।उन्होंने महोत्सव में एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अब वैसे परिणाम दोहरा पाना नामुमकिन है और बहुत मुमकिन है कि बीजेपी 2024 में बहुमत हासिल नहीं कर पाए।”
बता दे कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों काफी चर्चा में है। लोगों का समर्थन भी इस यात्रा को खूब मिल रहा है। इस वजह से कांग्रेस पार्टी फिर से खड़ी होती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस फिर से जिन्दा होती हुई नज़र आ रही है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय पूरी फॉर्म में है और लगातार जनता के बीच जाकर समर्थन जुटाने में लगे हुए है। उनकी भारत जोड़ो यात्रा को लोग हाथों-हाथ लेते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान राहुल गांधी लगातार बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि बीजेपी भी किसी भी तरह से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठा रही है और उसपर हमला बोल रही है लेकिन राहुल गांधी भी डटकर बीजेपी को जवाब दे रहे हैं।
अब देखना होगा कि यूपी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को कैसा समर्थन मिलता है। हालांकि यूपी कांग्रेस इस पर कड़ी मेहनत कर रही है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस यात्रा में शामिल होने की अपील कर रही है।