Tuesday - 29 October 2024 - 1:44 PM

‘हमारे प्रधानमंत्री की अक्षमता को ढकने के लिए धन्यवाद जयशंकर जी’

न्यूज डेस्क

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’  विवाद को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘हमारे प्रधानमंत्री की अक्षमता को ढकने के लिए धन्यवाद जयशंकर जी।’

पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी से अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच भारत को लेकर जो गंभीर समस्याएं पैदा हुई हैं वे दूर होंगी। राहुल का कहना था कि विदेश मंत्री प्रधानमंत्री को भी थोड़ी कूटनीति सिखाएं।

मालूम हो कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’  शब्दों का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास संदर्भ में किया था।

इन दिनों अमेरिका दौरे पर गए एस जयशंकर ने पत्रकारों कहा, ‘कृपया बहुत गौर से सुनिये जो प्रधानमंत्री ने कहा। जहां तक मुझे याद है प्रधानमंत्री ने कहा कि बतौर उम्मीदवार ट्रंप ने इस नारे को इस्तेमाल किया था। यानी प्रधानमंत्री अतीत के बारे में बात कर रहे थे। इसलिए ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि हमें इसकी गलत व्याख्या करनी चाहिए।’

मालूम हो इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 सितंबर को हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप का चुनाव प्रचार किया। पार्टी नेता आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए कि वे अमेरिकी चुनाव में स्टार प्रचारक बनकर नहीं गए हैं।

यह भी पढ़ें : उमर और फारूक खुद को छला महसूस कर रहे हैं : सफिया अब्दुल्ला 

हाउडी मोदी कार्यक्रम में मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रंप के चुनाव प्रचार का जिक्र करते हुए कहा था, ‘भारत के लोग अच्छे से खुद को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ जोड़ पाए हैं और कैंडिडेट ट्रंप के शब्द -अबकी बार ट्रंप सरकार-भी हमें स्पष्ट समझ में आए थे।

दरअसल  2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं। वीडियो के अंत में उन्होंने ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’  नारा इस्तेमाल किया था।

भारत में 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने ‘अबकी बार मोदी सरकार’  का नारा दिया था और उसे जबर्दस्त जनादेश मिला था।

यह भी पढ़ें : पूर्व गवर्नर राजन ने अपने निबंध में किस पर साधा है निशाना

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com