जुबिली स्पेशल डेस्क
तमाम विवादों को पीछे छोड़ती हुई सायना नेहवाल ने योनेक्स थाईलैंड ओपन बैडमिंटन में शानदार आगाज करते हुए दूसरे दौर में अपना स्थान पक्का कर लिया है। विश्व की पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी ने मलेशिया की किसोना सेल्वादुरे की चुनौती को केवल 36 समाप्त कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
सायना ने किसोना सेल्वादुरे को 21-15, 21-15 से पराजित कर दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली। बात अगर मुकाबले की जाये तो सायना ने पहले गेम में ही लय पकड़ ली थी और 11-5 से आगे चल रही थी।
हालांकि किसोना सेल्वादुरे ने इतनी आसानी से हार नहीं मानी और स्कोर को 21-15 ले गई। दूसरे गेम में भी यही कहानी रही और सायना ने साइना ने अंतराल के समय 11-5 की बढ़त ले ली।
इसके बाद साइना ने मलेशियाई खिलाड़ी को संभलने का कोई मौका नहीं दिया और दूसरा गेम 21-15 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
बता दें कि बैंकॉक पहुंची बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल की कोरोनो रिपोर्ट को लेकर विवाद हो गया था। पहले यह रिपोर्ट सायना नेहवाल कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और उन्हें क्वारनटीन कर दिया गया है। लेकिन बाद में पता चला कि उनकी रिपोर्ट गलत थी। सायना को कोरोना नहीं है। वहीं, सायना नेहवाल ने भी ट्वीट करके इस पर खुशी जताई है।