स्पेशल डेस्क
मुम्बई। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में TOP पर बरकरार है। आईसीसी ने मंगलवार को टेस्ट रैैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के नम्बर वन बल्लेबाज है।
विराट ने इसी महीने स्टीव स्मिथ को पछाड़ कर टेस्ट रैंकिंग पर शीर्ष स्थान हासिल किया था। विराट कोहली 928 रेटिंग अंक हैं, जो स्टीव स्मिथ से 17 अंक ज्यादा है।
Babar Azam achieves his career-highest rating to rise to No.6 on the @MRFWorldwide ICC Test Rankings for batting!
Updated rankings: https://t.co/UQn9xI4e8K pic.twitter.com/XFRahIlKOd
— ICC (@ICC) December 24, 2019
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के तीसरे स्थान पर काबिज है। दूसरी ओर भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा चौथे व ऑस्ट्रेलिया के इनफॉर्म बल्लेबाज मार्नस लाबूशेन रैंकिंग में पांचवें नंबर पहुंच गए है। पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम छठवें नम्बर पर पहुंच गए है। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बड़ा नुकसान हुआ है और वह सातवें नम्बर खिसक गए है।
आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग
- 1 विराट कोहली (भारत) 928 अंक
- 2 स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया( 911 अंक
- 3 केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 864 अंक
- 4 चेतेश्वर पुजारा (भारत) 791 अंक
- 5 मार्नस लाबुशाने (ऑस्ट्रेलिया) 786 अंक