जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ क्रिकेट का नया गढ़ बनता नजर आ रहा है। भले ही यहां पर कोरोना की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका का वन डे मैच नहीं हो सका हो लेकिन नवम्बर में माह में यहां पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच का आयोजन होने की बात सामने आ रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि बीसीसीआई इसको लेकर सोमवार को एक बैठक करने वाला है। ऐसे में बताया जा रहा है कि टेस्ट या फिर टी-20 मैचों की मेजबानी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कर सकता है।
हालांकि बीसीसीआई ने इस न्यूजीलैंड के भारत दौरे को लेकर अभी ऐलान नहीं किया है लेकिन कहा जा रहा है कि टी-20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करने वाली है और यहां पर दो टेस्ट मैच खेलेंगी।
इसके साथ ही पहला मुकाबला लखनऊ में अटल इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा जबकि सीरीज दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में आयोजित होगा। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों से अचानक से पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था।
बीसीसीाआई से मिली जानकारी के अनुसार भारत और न्यूजीलैंंड के बीच नवंबर में होने वाली दो टेस्ट मैच की सिरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा जबकि दूसरे मैच की मेजबानी बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम को मिली है।
इसके साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) द्वारा 2016 के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के बाद यह पहला टेस्ट मैच होगा। जहां तक इकाना में टेस्ट मैच की बात है तो यहां पर साल 2019 में अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट मुकाबला हो चुका है। दरअसल अफगानिस्तान ने इसे अपना होम ग्राउंड बनाया था।
यह भी पढ़े : ओवल में भारत ने 50 साल बाद रचा इतिहास, इंग्लैंड को दी पटखनी
यह भी पढ़े : विकलांगता की सीमाओं में हमे बंधे रहना मंजूर नहीं, मंजिल तो हम पा लेंगे मंजिल हम से दूर नहीं
यह भी पढ़े : IND vs ENG : लॉर्ड्स TEST के हीरो क्यों हुए लीड्स में जीरो
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 1994 में आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इकाना में आईपीएल के मैचों का भी आयोजन हो सकता है।