दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा संचालित भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम एक नया इतिहास बनाने की और अग्रसर है सीएसडी सहारा क्रिकेट एकेडमी गोमती नगर लखनऊ के मैदान पर दिव्यांगजन क्रिकेट इतिहास में पहली बार तीन दिवसीय टेस्ट मैच का आयोजन बांग्लादेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के साथ 3, 4 एवं 5 अक्टूबर को खेला जाएगा.
आयोजन सचिव फैसल अल्वी ने बताया भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम अभी तक 104 मैच खेल चुकी है जिसमें 89 मैच भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने जीते हैं दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के आमंत्रण पर बांग्लादेश दिव्यांग क्रिकेट टीम भारत आ चुकी है .
अपना ऐतिहासिक पहला एकदिवसीय मैच वाराणसी में खेलकर जीत के साथ शुरुआत कर चुकी है इससे पहले दिव्यांगजन क्रिकेट में कभी भी एक दिवसीय मैच नहीं खेला गया था वाराणसी से चलकर भारत और बांग्लादेश की दिव्यांग टीमें रांची पहुंच चुकी हैं.
रांची मे 27 28 एवं 29 सितंबर को 3 टी20 मैच खेले जाएंगे सह आयोजन सचिव नफीस सिद्दीकी ने बताया 2007 से चल रही भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने अभी तक सभी मैच टी-20 फॉर्मेट में खेले यह पहला अवसर है कि दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को साधारण खिलाड़ियों की भांति एकदिवसीय मैच तथा टेस्ट क्रिकेट मैच के आयोजन को शामिल किया गया है.
टेस्ट मैच में प्रतिदिन 75 ओवर फेंके जाएंगे साधारण खिलाड़ियों की तरह दो पारियों का टेस्ट मैच होगा अंतिम दिन यदि आवश्यक हुआ तो 10 मैंडेटरी ओवर भी रखे गए टेस्ट मैच के सभी नियम आईसीसी द्वारा जारी नियमावली के अंतर्गत होंगे .
टेस्ट मैच के जॉइंट आयोजन सचिव मोहित बजाज ने बताया अंतरराष्ट्रीय आयोजन के संबंध में शासन एवं प्रशासन से अनुमति तथा मैच की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है इस मैच का सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से देखा जाएगा.
टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा मुख्य चयनकर्ता आशीष श्रीवास्तव द्वारा करी गई है भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम इस प्रकार है
1.सुवरो जॉर्डर कप्तान
2. बृजेश द्विवेदी उप कप्तान
3. सैयद शाह अजीज
4. रविंद्र पाल
5. बलराज सिंह
6.गुलामदीन
7. टिक्का सिंह
8. सचिन शिवा
9. विकास कुमार
10. राजेश कुमार
11. लिंगा राजा
12. निशांत उपाध्याय
13. यादविंदर सिंह खेड़ा
14. नफीस सिद्दीकी
15. दिनेश भाटी
16. अमित कुमार
17. धर्मेश कुमार
18. सुशील सिंह
19. कैलाश प्रसाद
20.लव वर्मा
टीम के मैनेजर हरि और टीम के मुख्य प्रशिक्षक अब्बास अली सहायक प्रशिक्षक दीपक कंबोज है.