जुबिली न्यूज डेस्क
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के एक बयान से उनकी कंपनी को बड़ा झटका लगा है।
अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज पर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। टेस्ला को ये झटका मस्क के उस बयान के बाद लगा है जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपनी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 10 प्रतिशत की कटौती करना चाहते हैं और नई भर्ती भी रोकना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें : कानपुर हिंसा में अब तक 3 एफआईआर, 35 गिरफ्तार और 1000 पर केस
यह भी पढ़ें : कर्नाटक : हिजाब पहनने के आरोप में 6 छात्राएं निलंबित
यह भी पढ़ें : RSS प्रमुख के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-संघ की पुरानी रणनीति है कि…
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने शुक्रवार कंपनी को भेजे गए एक ईमेल में कहा, उन्हें इकोनॉमी को लेकर एक ‘बुरा एहसास’ हो रहा है। इसलिए वह कर्मचारियों की संख्या 10 फीसदी कम करना चाहते हैं।
इसके पहले अमेरिकी लेवर डिपार्टमेंट ने मई में लगभग 4 लाख नई नौकरियों का आंकड़ा जारी किया था, लेकिन अमेरिका में
महंगाई आसमान छू रही है और उम्मीद है कि आने वाले महीनों में फेडरल रिजर्व बैंक ब्याज दरों में और बढ़ोतरी करेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के एग्जीक्यूटिव्स को एक मैसेज भेजा गया है और उनसे दुनिया भर में नई भर्ती पर रोक लगाने को कहा गया है।
मस्क के इसी ऐलान के बाद से शुक्रवार को अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज पर टेस्ला के शेयर 9 प्रतिशत गिर गए और नैस्डैक पर लगभग 2 फीसदी नीचे लुढक़ गया।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट : आर्य समाज को मैरिज सर्टिफिकेट जारी करने का हक़ नहीं
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हुई सम्राट पृथ्वीराज फिल्म
यह भी पढ़ें : प्रकाश राज का तंज, कहा-अब देश की सरकार को करना पड़ रहा है बॉलीवुड फिल्मों का प्रमोशन