जुबिली स्पेशल डेस्क
कश्मीर के अलगाववादी नेता और टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तान में अंतरिम सरकार का गठन होने जा रहा है। इस सरकार में ें जेल में बंद यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मंत्री बनने जा रही है।
बता दें कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के इस्तीफे के बाद अनवर उल हक काकर को देश के केयरटेकर पीएम के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है। इसी सरकार में उनको बतौर मंत्री बनाने की तैयारी है।
पाकिस्तानी मीडिया की माने तो वह काकर के कैबिनेट में मानवाधिकारों पर पीएम की विशेष सहायक के तौर पर नई सरकार में काम करती हुई नजर आयेगी। वहीं पाकिस्तान की रहने वाली मलिक की पत्नी मुशाल अपने पति को बचाने के लिए इस वक्त लगातार कोशिशें कर रही है।
उनके अनुसार उनके पति को बचाया जाए क्योंकि वे निर्दोष हैं। यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। वहीं उनके पिता इंटरनेशनल लेवल पर जाने माना चेहरा है क्योंकि ख्यातिप्राप्त अर्थशास्त्री थे जबकि मां पाकिस्तान मुस्लिम लीग की महिला इकाई की पूर्व महासचिव के तौर पर काम कर चुकी है।
वहीं उनके भाई हैदर अली मलकि विदेश नीति के विद्वाान और अमेरिका में प्रोफेसर हैं। वहीं मुशाल पेंटिंग की दुनिया में अपना अलग मुकाम बना चुकी है। शुरू से पेंटिंग का शौक रहा है और वह सेमी-न्यूड पेंटिंग्स के लिए बहुत मशहूर रही है।
बता दे कि कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को अदालत ने उम्रकैद की सजा दी थी । मलिक की उम्रकैद की सजा सुनाए जाने का पाकिस्तान के नेता विरोध किया था।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मलिक को टेरर फंडिंग मामले में सुनाई गई उम्रकैद की सजा का विरोध किया था। शरीफ ने ट्वीट करके इसे भारतीय लोकतंत्र और न्यायिक प्रणाली के लिए काला दिन करार दिया था। अपने ट्वीट में पाक पीएम ने लिखा, ” भारतीय लोकतंत्र और उसकी न्यायिक प्रणाली के लिए आज काला दिन है। यासीन मलिक को शारीरिक तौर पर भारत भले ही जेल में डाल सकता है लेकिन आजादी के जिस विचार के लिए मलिक जाने जाते हैं उस विचार को कैद नहीं किया जा सकता। एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी को आजीवन कारावास देना कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार को नया प्रोत्साहन देगा।”