न्यूज डेस्क
बालाकोट कैंप को भारतीय वायुसेना ने अपनी स्ट्राइक के जरिये ध्वस्त कर दिया था, लेकिन पिछले आठ महीनों में पाकिस्तान इस जगह पर आतंकियों को वापस ले आया है। ये भारत में फिर घुसपैठ की योजना बना रहे हैं।
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने यह बात चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बालाकोट कैंप फिर एक्टिवेट हो गया है जो बताता है कि एयर स्ट्राइक का असर हुआ था।
उन्होंने कहा, ‘ये दिखाता है कि भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में कोई कार्रवाई की गई थी, और अब वे लोगों को वहां वापस लाए हैं।’
गौरतलब है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके 13 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश के ट्रेनिंग कैंपर एयरस्ट्राइक की थी। इस हमले में काफी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी।
यह भी पढ़ें : ‘हिंदुओं को एनआरसी की चिंता करने की जरूरत नहीं, एक भी हिंदू को देश नहीं छोड़ना होगा’
मालूम हो कि हाल के दिनों में सीमा पर पाकिस्तान के लगातार संघर्ष विराम तोड़ने की खबरें आई हैं। इस पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा, ‘आतंकवादियों की हमारे इलाके में घुसपैठ करवाने के लिए पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है…हम सतर्क हैं और सुनिश्चित करेंगे कि घुसपैठ की ज्यादा से ज्यादा कोशिशें नाकाम हों।’
यह भी पढ़ें : तो क्या मॉब लिंंचिंग का गढ़ बन रहा है झारखंड
यह भी पढ़ें : योगी सरकार कर सकती है इन विभागों का विलय