जुबिली स्पेशल डेस्क
रूस में यहूदियों के प्रार्थना स्थल और चर्च पर आतंकी हमले की खबर है। हमला इतना ज्यादा खतरनाक था कि इसमें 17 पुलिसकर्मियों और पादरी समेत कई लोगों की मौत की खबर है जबकि 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।
लोकल मीडिया के अनुसार आतंकियों ने बेहद खौफनाक घटना को अंजाम देते हुए पादरी का गला काटकर उसे मौत के घात के उतार दिया है।
इसके बादें रूसी सुरक्षाबलों ने भी जवाबी हमला बोला है और छह आतंकियों को मौके पर ढेर कर दिया है। दूसरी तरफ रूस के दागेस्तान में सैन्य ऑपरेशन अब भी जारी है।
दागिस्तान प्रांत के दो शहरों में यह आतंकी हमला हुआ है। इस आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और लोगों में डर देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद सडक़ों पर ट्रैक और स्पेशल फोर्स ने मोर्चा संभाला है और आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इस आतंकी हमले में मरने वालों में सात अधिकारी, एक पादरी और चर्च के सुरक्षा गार्ड शामिल हैं। दागिस्तान के दो शहरों डरबेंट और मखचकाला में आतंकियों ने निशाने पर लिया है और जोरदार हमला बोला है। हमले के बाद सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शोक दिवस घोषित किया गया।
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने दो आर्थोडॉक्स चर्च को निशाना बनाया है और शाम को चर्च में आतंकी दाखिल हुए और घुसते ही ऑटोमैटिक हथियारों से चर्च में अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
इसी दौरान आतंकियों ने 66 साल के पादरी की गला रेतकर हत्या कर दी। फादर निकोले पिछले 40 साल से चर्च में सेवा दे रहे थे लेकिन आतंकियों ने उनको मौत की नींद सुलाते हुए चर्चा में पूरी तरह से अपने कंट्रोल लेते हुए दहशत फैला डाली। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग डर की वजह से अपने घर से बाहर नहीं आ रहे हैं।
https://twitter.com/MarioNawfal/status/1804915168255889885