जुबिली स्पेशल डेस्क
नए साल के दिन अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में आतंकी हमले की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स शहर में बुधवार को एक ट्रक अचानक से भीड़ में जा घुसा और फिर उसने कई लोगों को रौंध डाला है।
इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत की खबर है जबकि 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।
ये घटना अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स के प्रसिद्ध कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर हुई। नये साल के जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में लोग वहां पर मौजूद थे तभी अचानक से एक ट्रक घुस गया और उसने कई लोगों को रौंध डाला है।
हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और इस पूरी घटना पर अधिकारियों का बयान आया है उनके अनुसार पूरी घटना एक तरह की आतंकी घटना है और एपी की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा अधिकारियों ने हमलावर को मार गिराया है।
स्थानीय अधिकारियों ने इस पूरी घटना पर बयान जारी करते हुए कहा है कि यह घटना जानबूझकर की गई प्रतीत होती है. हमलावर ने न केवल ट्रक से भीड़ को रौंदा, बल्कि इसके बाद उसने हथियार से गोलीबारी भी शुरू कर दी।
घटना के बाद, घायल लोग जमीन पर पड़े हुए थे, जबकि लोग इधर-उधर भाग रहे थे। न्यू ऑरलियन्स पुलिस ने घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं हमलावर को पुलिस ने ढेर कर दिया है।