जुबिली स्पेशल डेस्क
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को भीम्बर गली से संगीओत जाते वक्त ट्रक में में आग लगने से सेना के पांच जवानों की मौत हो गई। सेना के एक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी है कि ये हादसा तीन बजे के आसपास हुआ है।
इस हादसे में पांच जवानों की जिदंगी खत्म हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिशें जारी रहीं और मौके पर सेना के आला अधिकारी मौजूद है।
दूसरी तरफ सेनी की तरफ से बताया जा रहा है कि भीमबेर गली और पूंछ के बीच नेशनल हाईवे से आर्मी का एक ट्रक गुजर रहा था। उस पर आतंकियों ने हमला हुआ।
ये हमला ग्रेनेड से किया गया है। इसके बाद वाहन में जोरदार आग लग गई। कम विजिबिलिटी और भारी बारिश का फायदा उठाकर आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।