इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर आतंक का साया मंडराने लगा है। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद मुंबई में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लिहाजा मुंबई पुलिस ने होटल, क्रिकटरों की बस और स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी है।
बताया जा रहा है कि आतंकी आईपीएल मैच के दौरान विदेशी क्रिकेटरों की बस को निशाना बना सकते हैं। खिलाड़ियों की बसों पर फायरिंग भी हो सकती है। ऐसे में एजेंसियों को सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
खबरों की माने तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को भी आतंकी निशाना बना सकते हैं। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के लिए स्टेडियम के आस-पास कार पार्किंग का इस्तमाल हो सकता है।