न्यूज डेस्क
टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी पर अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। इस मामले में एनआईए ने आसिया अंद्राबी के घर को अटैच कर लिया है। एनआईए के इस कदम के बाद आसिया अंद्राबी अपने इस घर को तब तक नहीं बेच सकती, जब तक पूरे मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती। हालांकि, उनका परिवार इस घर में अभी भी रह सकता है।
एनआईए द्वारा की गयी कार्यवाई के बाद बताया कि आसिया अंद्राबी के घर की कोई तलाशी नहीं ली गई. केवल टेरर फंडिंग केस में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर उनका घर अटैच किया गया है। बता दें कि अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने खुलासा किया है कि वह पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी के जरिये लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद के करीब आई थीं।
Srinagar: National Investigation Agency (NIA) attaches residence of Kashmiri separatist leader Asiya Andrabi as per provisions of the Unlawful Activities (Prevention) Act pic.twitter.com/CrwEOxyoRz
— ANI (@ANI) July 10, 2019
अधिकारी दुख्तारन-ए-मिल्लत नेता अंद्राबी का रिश्तेदार था। इसके अलावा एनआईए दो अन्य अलगाववादी नेताओं से पूछताछ कर रही है। बता दें कि कश्मीर यूनिवर्सिटी से विज्ञान में स्नातक अंद्राबी चार साल पहले पाकिस्तानी झंडा फहराने और पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाने के कारण सुर्खियों में आई थी। उनके इस काम के पीछे हाफिज सईद को माना जाता है।
एनआईए सूत्रों के मुताबिक आसिया अंद्राबी का भतीजा पाकिस्तान सेना में कैप्टन रैंक का अधिकारी है। इसके अलावा एक अन्य करीबी रिश्तेदार पाकिस्तान सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में है। यही नहीं अंद्राबी के रिश्तेदार दुबई और सऊदी अरब में भी हैं जहां से उसे फंड मिला करता है, जिस का इस्तेमाल वह भारत के खिलाफ गतिविधियों में इस्तेमाल करती है।