Monday - 28 October 2024 - 9:04 AM

बुलंदशहर में होली के खुशनुमा माहौल को बिगाड़ने की कोशिश, फैला तनाव

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में होली के खुशनुमा रंगों के माहौल को बदरंग करने की कोशिश की गई है। थाना स्याना कोतवाली क्षेत्र के निखोब गांव स्थित आम के बाग में कई गोवंश के अवशेष मिले हैं। वहीं कुछ मृत गोवंश भी बरामद हुए हैं।

गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटते हुए नारेबाजी की है। साथ ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर लोगों को शांत कराने में जुट गए हैं और पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।

Bovines all the way!

हालांकि जांच में कई गोवंश के अवशेष होने की पुष्टि हुई है। पूरा मामला थाना कोतवाली स्याना क्षेत्र का है। पूरे मामले में एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि गोवंश अवशेष मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद अवशेषों को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है और पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। कुछ गोवंश मृत मिले हैं, जिनके शव को कब्जे में लेकर जेसीबी की मदद से गड्ढे में दफना दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

ये भी  पढ़ें : लखनऊ की फर्रुख जाफर को मिला Filmfare Awards

होली को लेकर शहर में पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। शहर में किसी भी तरह का दंगा ना हो इसको लेकर कई पुलिस की टीमों को 28 से 30 मार्च तक के लिए कास गस्ती में लगाया गया है। ऐसे में शहक के अंदर और बाहरी इलाके दोनों जगहों पर पुलिस की नजर ऐसी गतिविधियों पर है जिससे लोगों के भड़काया जा सकता है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन दोनों सावधानी बरत रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com