जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा बहुत जल्द ऐक्ट्रेस की शक्ल में जलवे बिखेरने वाली हैं. वह एक वेब सीरीज एमटीवी निषेध के “अलोन टुगेदर” में एक्टिंग करती नज़र आयेंगी. यह वेब सीरीज टीबी नाम की बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से बनाई जा रही है.
सानिया मिर्ज़ा ने इस वेब सीरीज में इसलिए अभिनय का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया क्योंकि उन्हें बताया गया कि टीबी से ग्रस्त होने वालों में पचास फीसदी लोग 30 साल से कम उम्र के हैं. वेब सीरीज का मकसद समझने के बाद सानिया ने हां कर दी ताकि उनके ज़रिये ही सही लोगों के दिमाग में इस बीमारी को लेकर जो शंकाएं हैं वह दूर हो जाएँ.
सानिया मिर्ज़ा का कहना है कि कोरोना महामारी के दौर में टीबी के मरीजों के सामने दिक्कतें बढ़ गई हैं. इस महामारी में टीबी की रोकथाम प्रभावित हुई है. इस बड़ी बीमारी से लड़ने में मदद करने के मकसद से इस वेबसीरीज में काम करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें : बाइडन कैबिनेट में भारतवंशियों का डंका
यह भी पढ़ें : देखिये मौलाना डॉ. कल्बे सादिक का हेल्थ बुलेटिन, जानिये इस इस वक्त का हाल
यह भी पढ़ें : केजरीवाल के फैसले पर हाईकोर्ट की मुहर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
इस वेब सीरीज में विक्की और मेघा की कहानी है. लॉक डाउन के दौर में यह दम्पत्ति मुसीबत में घिर जाता है. यह दम्पत्ति नवविवाहित है. यह वेब सीरीज पांच किस्तों की है. इसे नवम्बर 2020 के आखिरी हफ्ते में एमटीवी इण्डिया और एमटीवी निषेध के सोशल मीडिया हैंडल पर लांच किया जाएगा.