न्यूज डेस्क
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुक्रवार को लोगों में जितनी उत्सुकता पिंक बॉल को लेकर थी उतनी ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात को लेकर भी थी।
ईडन गार्डन्स में शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में पीएम शेख हसीना और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आमंत्रित थी। इन दोनों नेताओं को खेल समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (क्चष्टष्टढ्ढ) ने सम्मानित भी किया।
वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच शुक्रवार को लगभग एक घंटे शिष्टाचार मुलाकात भी हुई। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों नेताओं के बीच जल संधि को लेकर जमी बर्फ पिघलती हुई दिखाई दी। द टेलीग्राफ अखबार ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि वह उनसे “आप” करके नहीं बल्कि “तुम” कहकर पुकारें।
द टेलिग्राफ के अनुसार बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से कहा, “आप मुझे ‘आपÓ कहकर न बुलाएं, ‘तुम’ बोलें। ‘आप’ से बेहद दूर रिश्ता लगता है।”
बैठक खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, “मीटिंग काफी शानदार रही। सब बढिय़ा है।” जब शेख हसीना से पूछा गया कि कोलकाता आना उनके लिए सुखद रहा। इस पर उन्होंने कहा, “जब दो मित्र देशों के नेता मिलते हैं तो यह संतोषजनक होता है। हमारी लीडरशिप बेस्ट है।”
हालांकि इन दोनों नेताओं के बीच बैठक में किन मुद्दों पर बातचीत हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया। यह भी ज्ञात नहीं है कि दोनों नेताओं के बीच तीस्ता नदी जल बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा की गई या नहीं। भारत-बांग्लादेश सितंबर 2011 से इस मुद्दे पर समझौता करने के इच्छुक हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समझौते के विरोध में थीं।
लगभग एक घंटे तक चली इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश अपने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारत के सहयोग को हमेशा याद रखेगा। दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंधों का विकास होना चाहिए। हसीना ने कहा, “हम अपने स्वतंत्रता संग्राम में भारत के सहयोग के लिए हमेशा आभारी रहेंगे। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे।”
यह भी पढ़ें : फास्टैग से कैसे टोल प्लाजा पर कम होगी भीड़
यह भी पढ़ें : बीएचयू में मुस्लिम प्रोफेसर संस्कृत पढ़ाए तो इसमें गलत क्या?
यह भी पढ़ें : अजित पवार ने चाचा को दिया गच्चा !
यह भी पढ़ें : पवार के पालाबदल से महाराष्ट्र में बनी सरकार