न्यूज़ डेस्क
जम्मू कश्मीर में बंद पड़ी टेलीफोन सेवा को आज से खोला जायेगा। यह आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद करीब पिछले 12 दिनों से घाटी में माहौल को शांतिपूर्ण बनाये रखने को लेकर यहां इन्टरनेट सेवाएं बंद पड़ी हुई थी। जम्मू में टू जी स्पीड के साथ इंटरनेट सेवा भी शुरू हो गई है।
इसके अलावा संबा, कठुआ, उधमपुर में टू जी स्पीड के साथ इंटरनेट सेवाएं शुरू कर दी गयी हैं। जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त से टेलीफोन सेवा बंद दी। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य प्रशासन ने प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को भी धीरे धीरे इस हफ्ते तक खोलने के निर्देश दिए हैं।
जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने बताया कि शुक्रवार को व्यवस्थित तरीके से लगी पाबंदियों में धीरे धीरे ढील देने की घोषणा की थी। उन्होंने शु्क्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कश्मीर में ज्यादातर फोन लाइनें इस हफ्ते के अंत तक बहाल कर दी जाएंगी। साथ ही विद्यालय क्षेत्रवार तरीके से अगले हफ्ते खोल दिए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के 22 में से 12 जिलों में कामकाज सामान्य ढंग से चल रहा है और केवल पांच जिलों में रात की पाबंदियां लगी हुई हैं। इसके बाद शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद मिली रिपोर्ट के अनुसार राज्यभर में सबकुछ शांतिपूर्ण रहा। हालांकि, सुरक्षाबलों की तैनाती पहले की तरह ही है। लेकिन लोगों को शहर के आसपास और अन्य शहरों में आने जाने की इजाजत दी गई है।