Friday - 28 March 2025 - 4:16 PM

तेलंगाना ने हरियाणा को चौंकाया, आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी की भी हार

  • 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप
  • हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की दोहरी जीत
लखनऊ । तेलंगाना ने 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में पिछली विजेता हरियाणा को चौंकाते हुए 13-11 से रोमांचक जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में चंडीगढ़ ने पिछली उपविजेता आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी को 9-8 से हराया।
हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस चैंपियनशिप की शुरुआत केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में दूसरे दिन कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। इसमें हिमाचल प्रदेश और दिल्ली ने आज दो मैच खेले और दोनों ही जीते। पूल ए में  तेलंगाना ने हरियाणा को 13-11 से शिकस्त दी। । तेलंगाना की जीत में पी.अक्षरा ने 6, बी.ज्योति ने 3 व संजीता ने 2 गोल दागे। हरियाणा से मुस्कान, सिल्की, इस्मत व अमृता ने 2-2 गोल साझा किए।
दूसरी ओर पूल बी के एक मैच में चंडीगढ़ ने पिछली उपविजेता आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। चंडीगढ़ की जीत में पूजा ने 3 जबकि प्रभनूर व तन्नू ने 2-2 गोल किए। वहीं आर्यावर्त से अंशिका व काजल दो-दो गोल करने में सफल हो सकी।
पूल एच में हिमाचल प्रदेश ने दो मैच खेले और दोनों ही जीतें। सुबह के सत्र में हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को 23-11 से हराया। हिमाचल प्रदेश से जस्सी ने 6 जबकि नीतू ने 5 गोल किए। तमिलनाडु से धनुश्री ने 4 गोल करने में सफलता हासिल की। वहीं शाम के सत्र में हिमाचल प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को एकतरफा 14-2 से शिकस्त दी। हिमाचल प्रदेश की जीत में काजल ने 5, नीतिका ने 3 व जस्सी ने दो गोल किए।
पूल डी में सुबह के सत्र में दिल्ली ने छत्तीसगढ़ को 34-13 से हराया। दिल्ली की जीत में पुनीत ने 7 व स्नेहा ने 6 गोल किए। छत्तीसगढ़ से प्रीति ने 4 गोल किए। इसके बाद शाम के सत्र में दिल्ली ने कर्नाटक के खिलाफ 20-14 से जीत दर्ज की।
इसके अलावा  पश्चिम बंगाल ने स्पोर्ट्स कैसल अकादमी को 17-3 से, जम्मू-कश्मीर ने ओडिशा को 12-7 से, तमिलनाडु ने झारखंड को 31-10 से, महाराष्ट्र ने स्पोर्ट्स कैसल को 21-2 से, बिहार ने गुजरात को 16-13 से और राजस्थान ने ओडिशा को 25-5 से शिकस्त दी।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com