Friday - 25 October 2024 - 9:01 PM

पीएम मोदी पर फिर भड़के तेलंगाना के मुख्यमंत्री

जुबिली न्यूज डेस्क

एक बार फिर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि अगर केंद्र की एनडीए सरकार प्रदेश के विकास में सहयोग करने में विफल रही तो वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से बेदख़ल करने के लिए राष्ट्रीय राजनीति में आने को तैयार हैं।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने यह बातें जनगांव जिले के यशवंतपुर में एक जनसभा के दौरान कही। उन्होंने कहा, “आप हमें राष्ट्रीय परियोजनाएं नहीं दे रहे, आप हमें मेडिकल कॉलेज नहीं दे रहे। अगर आप हमें सहयोग नहीं देंगे तो कोई बात नहीं। हम आपको सत्ता से बेदखल करवाएंगे और एक ऐसी सरकार को लाएंगे तो हमारी मदद करेगी।”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान सीएम राव ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रदेश सरकार एनडीए सरकार द्वारा लाए गए बिजली सुधारों को तेलंगाना में लागू नहीं करेगी।

सीएम केसीआर यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा, “अगर राष्ट्रीय राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाने की जरूरत पड़ी, हमें अपने देश के लिए लडऩा ही चाहिए…अगर आप लोग मुझे आशीर्वाद दें तो मैं “दिल्ली का किला” ढहाने को तैयार हूं। सतर्क रहिए नरेंद्र मोदी। कोई भी आपकी धमकियों से नहीं डरता।”

किसानों की आय दोगुना करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे का मजाक उड़ाते हुए मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और खाद की बढ़ती कीमतों की वजह से किसानों का खर्चा दोगुना हो गया है।

यह भी पढ़ें : ED की कार्रवाई पर पत्रकार राना अय्यूब ने कहा- सच बोलना…

यह भी पढ़ें : उन्नाव : सपा नेता के खेत से दलित लड़की का शव बरामद, BJP और BSP ने खोला मोर्चा

यह भी पढ़ें : ओवैसी ने कहा-अगर मुस्कान जैसी लड़कियां खतरे में हैं तो मैं सुरक्षा…

केसीआर ने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए इसकी जानकारी मिली है कि कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनगांव में टीआरएस के काडर पर हमला किया।

मुख्यमंत्री ने बीजेपी को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि, कोई उनकी पार्टी के सदस्य को छुएगा तो उसे बर्बाद कर दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक का पैसा न चुकाने वाले कुछ लोगों को सुरक्षित लंदन भेज दिया गया।

इससे पहले 5 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के तेलंगाना के शमशाबाद पहुंचे थे तो सीएम चंद्रशेखर राव आगवानी में नहीं गए थे।

यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी बड़ी नसीहत 

यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर अब अमेरिका से आई प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें : यूपी में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल

दरअसल पीएम तेलंगाना में इंटरनेशनल कोर रिसर्च इंस्टीट्यूट फोर द सेमी-अरिड टॉपिक्स के स्वर्ण जयंती समारोह के उद्घाटन में पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने रामानुजाचार्य की मूर्ति का अनावरण भी किया था।

मुख्यमंत्री केसीआर अपनी जगह पशुपालन, मतस्य पालन, डेयरी विकास राज्य मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव को भेजा था। उनके अलावा तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसै सौंदरराजन, मुख्य सचिव सोमेश कुमार और डीजीपी एम महेंद्र रेड्डी हवाई अड्डे गए थे।

मुख्यमंत्री की हवाई अड्डे पर अनुपस्थिति के लिए तेलंगाना भाजपा ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष ने मीडिया में आरोप लगाया कि केसीआर ने प्रधानमंत्री का अपमान किया है, जो पूरे देश का अपमान है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com