न्यूज़ डेस्क।
बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने राजद के नेताओं को नसीहत दी है कि जिन्हें तेजस्वी यादव के नेतृत्व से परेशानी है वे पार्टी छोड़ दें।
छोटे भाई तेजस्वी यादव के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा आरजेडी नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘जिसको तेजस्वी के नेतृत्व पे कोई शक है वो राजद पार्टी छोर दे।’
जिसको तेजस्वी के नेतृत्व पे कोई शक है वो राजद पार्टी छोर दे।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 28, 2019
दरअसल, सोमवार को आरजेडी के बागी नेता महेश यादव ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि तेजस्वी को प्रतिपक्ष के नेता पद से इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि जनता वंशवाद की राजनीति से तंग आ चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा, मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन कई विधायक हैं जो अब घुटन महसूस कर रहे हैं।
आरजेडी को इस बार लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली है। ये आरजेडी का सबसे खराब प्रदर्शन है।
इससे पहले तेजप्रताप ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी का मैं समर्थन करता हूं। उन्हें पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहते हुए सामने आए हुए चुनौतियों का सामना करना चाहिए। देश को आपके जैसे युवा नेतृत्व की जरूरत है।’