- तेजस्वी यादव ने पोस्टर जारी कर पूछा-कहां छिपे हो नीतीश कुमार
- लालू यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार को दिया दिव्य ज्ञान
जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना महामारी के बीच बिहार में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर है। कोई भी एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं गवां रहा है। सत्तारूढ़ दल की राजनीति का केंद्र लालू यादव है तो राजद के केंद्र में सीएम नीतीश कुमार।
बिहार चुनावी मोड में है। इस साल के नवंबर-दिसंबर में विधान सभा चुनाव होना है। इसलिए चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हावी है।
राजद पिछले दो माह से कोरोना महामारी और प्रवासी मजदूरों को लेकर नीतीश कुमार का घेर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को राजद नेता तेजस्वी यादव के अनोखे ऐलान से सियासी पारा चढ़ गया। तेजस्वी यादव ने कहा कि कि 90 दिन हो गए किंतु सीएम घर से निकले नहीं हैं। सौ दिन पूरे होने के बाद राजद गांव-गांव में ढोल पिटवाएगा।
ये भी पढ़े : यूपी में वर्चुअल रैली के माध्यम से एक तीर से कई निशाने साधेगी बीजेपी
ये भी पढ़े : आखिर क्यों चौटाला को आने लगी कांशीराम की याद
ये भी पढ़े : बिहार की राजनीति में मुश्किल है लालू को नकार पाना
तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हर दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर नीतीश पर हमला करते हैं। सोमवार को तेजस्वी ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताना चाहिए कि वह 90 दिनों से कहां हैं और कोरोना रोकने के लिए अबतक कोई कारगर उपाय क्यों नहीं किया। इस मौके पर उन्होंने एक पोस्टर भी जारी किया। पोस्टर में लिखा है- कहां छिपे हो नीतीश कुमार।
पोस्टर दिखाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि यह पोस्टर सभी जिले और ब्लॉक में लगाया जाएगा। इसके बाद पटना की सड़कों पर एक पोस्टर भी दिखा जिसमें तेजस्वी ने पूछा है-कहां छिपे हो नीतीश कुमार?
ये भी पढ़े : लचर स्वास्थ्य व्यवस्था : ऐसे तो नहीं जीत पायेंगे कोरोना के खिलाफ लड़ाई
ये भी पढ़े :प्रियंका और अखिलेश ने बढ़ाई योगी सरकार की मुश्किलें
ये भी पढ़े : प्रयागराज : SSP के ट्रान्सफर से छात्रों में रोष, सड़कों पर उतरने का किया ऐलान
इस मौके पर तेजस्वी ने सरकार से कई सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि सौ दिनों में मात्र एक लाख 23 हजार कोरोना जांच हुई है। इतनी धीमी गति क्यों है। मुख्यमंत्री चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। जनता पर कोई ध्यान नहीं है। दस करोड़ से ज्यादा स्क्रीनिंग कराई गई है। 40 हजार में लक्षण पाए गए हैं, किंतु उसकी भी जांच नहीं की गई। आखिर क्या मजबूरी है कि आप टेस्ट नहीं करा रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि 30 लाख से ज्यादा कामगार लौटकर आए हैं। किंतु उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है न ही टेस्ट कराया गया है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को एनएमसीएच और पीएमसीएच जाकर व्यवस्था देखनी चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि सरकार को जमीनी सच्चाई जाननी चाहिए।
तेजस्वी के इस ऐलान के बाद उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश पर तंज कसा। राजद प्रमुख लालू ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बंगले में छिपे होने का आरोप लगाया है। लालू ने लिखा है कि किसान परेशान हैं। नौजवान बेरोजगार हैं। मजदूर तड़प रहे हैं। बच्चे बिलख रहे हैं और गरीब भूख से बेहाल हैं। किंतु सबको उनके हाल पर छोड़कर मुख्यमंत्री 77 लाख 76 हजार सेकेंड से आलीशान क्वारंटाइन बंगले में छिपे हैं। लालू ने पूछा है कि क्या अन्य सभी मुख्यमंत्री बेवजह सड़कों पर हैं।