जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में चुनावी वादों के बाढ़ के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने घोषणापत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में आरजेडी ने वादों को जीत का मूलमंत्र मानते हुए कई सारे वादे किए हैं।
बिहार: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का घोषणा पत्र जारी किया। #BiharElections pic.twitter.com/HRz6Cihuaz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2020
आरजेडी ने अपने घोषणा पत्र को ‘प्रण हमारा’ नाम दिया है। और इसमें बिहार के बेरोजगार युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है। इसके अलावा पार्टी ने बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है। सरकारी नौकरियों का फॉर्म भरने के लिए बिहार के युवाओं को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
इसके अलावा संविदा प्रथा खत्म करना, सभी को समान काम का समान वेतन का ऐलान किया गया है। सरकारी विभागों में निजीकरण को बंद किया जाएगा। नियोजित शिक्षकों को समान वेतनमान. कार्यपालक सहायक लाइब्रेरियन उर्दू शिक्षकों की बहाली की जाएगी। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, आशा कर्मी, ग्रामीण चिकित्सक की मांगें पूरी की जाएंगी। व्यवसायियों की सुरक्षा और भय मुक्त व्यापार हेतु औद्योगिक क्षेत्रों में व्यापारिक सुरक्षा दस्ता का गठन किया जाएगा।
चुनावी मैदान में हिट तेजस्वी बदल पायेंगे विधानसभा सीटों के आंकड़े
सरकारी नौकरी में बिहार के युवाओं को तरजीह देने के लिए राज्य सरकार डोमिसाइल पॉलिसी लाएगी और सरकारी नौकरियों के 85 फीसदी पद बिहार के युवाओं के लिए आरक्षित होंगे। इसके अलावा आरजेडी ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है।
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग है।