जुबिली न्यूज डेस्क
राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे। यहां तीनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक मुलाकात चली। मुलाकात के बाद बाहर निकले लालू और तेजस्वी यादव से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया।
हालांकि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लालू यादव, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात हुई है।
क्या बोले तेजस्वी यादव
इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम लोग सरकार में हैं। नीतीश जी मुख्यमंत्री हैं, हम उपमुख्यमंत्री हैं तो सरकार के कामकाज को लेकर मिलना जुलना तो रहता ही है। जब से लालू जी नीतीश जी एक हुए हैं तब से पीड़ा में है बीजेपी और इस तरह के बिखराव की झूठी अफवाह फैलाती रहती है। क्या बीजेपी की सीट का फैसला हो गया। नीतीश जी को बीजेपी से क्या ऑफर है, आपलोग ही बता दीजिए। अमित शाह जी ने आपलोगों को बताकर ही दरवाजा खोला होगा।
ये भी पढ़ें-अयोध्या राम मंदिर जाने को पेटीएम दे रहा है फ्री में बस का टिकट, जानें कैसे
तेजस्वी यादव से सीट शेयरिंग के बारे में पूछा गया तो वो पत्रकारों से बोले, ”बीजेपी कितनी सीट पर चुनाव लड़ रही है. एनडीए में क्या सीट शेयरिंग तय हो गया है. आपकी चिंता यहां क्यों होती है, वहां क्यों नहीं होती है. हमारे बीच की बात है.”तेजस्वी यादव ने कहा,”हम लोग जब सम्मानजनक सीटों पर लड़ेंगे. जदयू जहां लड़ रही है, वहां आरजेडी भी लड़ रही है. जदयू हमारे साथ है, हम जदयू के साथ हैं. ये चुनाव महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी. नीतीश जी के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं.”
बिहार में राजनीतिक उठापटक
बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। ऐसे में तीनों नेताओं की मुलाकत को बेहद अहम माना जा रहा है। इस मुलाकात के पीछे बदल रहे राजनीतिक समीकरण की भी बात अब शुरू हो गई है। बता दें कि तीनों नेताओं की मुलाकात इससे पहले 15 जनवरी को राबड़ी देवी के आवास पर हुई थी। इस दौरान मकर संक्रांति त्योहार के मद्देनजर नेताओं ने चूड़ा दही खाकर त्योहारा का आनंद लिया।
सीट शेयरिंग पर चर्चा
जानकारी के मुताबिक लालू-नीतीश कुमार के बीच लोकसभा चुनाव 2024 के पहले सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार चाहते हैं कि सीट शेयरिंग को लेकर जो मुद्दा है उसे जल्द से जल्द सुलझा लिया जाए। वहीं लालू यादव का कहना है कि इसे लेकर कोई जल्दीबाजी नहीं है। बता दें कि राजद और जदयू दोनों ही विपक्षी गठबंधन यानी INDI गठबंधन का भाग है।