न्यूज़ डेस्क
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ‘लापता’ चल रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव आखिरकार वापस लौट आए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने एक ट्वीट के जरिए दी है इसमें उन्होंने अपने गायब होने की वजह बताई है। उन्होंने लगातार चार ट्वीट किए है।
उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, ‘दोस्तों! मैं पिछले कुछ हफ्तों से लिगामेंट और घुटनों की चोट का इलाज कराने में बिजी था। हालांकि, मैं राजनीतिक विरोधियों और मीडिया के एक धड़े की मसालेदार कहानियों को देखकर खुश हूं।
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘हम उनके प्रति जवाबदेह हैं, जो हम में एक समाजवादी-धर्मनिरपेक्ष और सामाजिक न्याय के विकल्प की तलाश कर रहे हैं। साथ ही मैं उन सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम यहां हैं और हमेशा उनके साथ ही रहेंगे। हाल में हुई घटनाओं से मुझे अलग तरीके से चीजों का अध्ययन करने, विश्लेषण करने और मूल्यांकन करने में मदद मिली है।’
इसके अलावा चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौतों को लेकर उन्होंने कहा, चमकी बुखार से अचानक सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई। इस दुखद पल में आरजेडी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से पीड़ित परिवारों के घर जाने को कहा गया।
साथ ही कार्यकर्ताओं को बिना किसी फोटोबाजी के पीड़ित परिवारों के लोगों से मिलने की हिदायत भी दी है। इसके अलावा सांसदों से इस मामले को संसद में उठाने के लिए भी कहा गया है। मेरे प्रिय बिहार! मैं यही हूं।
मां ने कहा था जल्द वापस आयेंगे
बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा के बाद से ही लापता तेजस्वी को लेकर तरह- तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। तेजस्वी यादव के गायब होने का मुद्दे पर सत्तारूढ़ पार्टी ने आरजेडी को खूब घेरा। इसके अलावा तेजस्वी के सामने आने से ठीक एक दिन पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी मां राबड़ी देवी ने कहा था कि वह जल्द वापस आएंगे।
राबड़ी ने कहा था कि तेजस्वी बेकार नहीं बैठे हैं, वह फिलहाल किसी कार्य में व्यस्त हैं।