Sunday - 4 August 2024 - 11:22 AM

तेजस्वी देंगे नीतीश-BJP दोनों को टेंशन

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार की सियासत में तेजस्वी यादव कद भी लगातार बढ़ रहा है। जनता भी उनको पसंद करती है लेकिन लोकसभा चुनाव में लालू की पार्टी को फायदा नहीं मिल सका।

हालांकि बिहार में लालू की पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिले लेकिन वो परिणाम में नहीं बदले। ऐसे में आरजेडी अगले साल होने वाले विधान सभा को ध्यान में रखकर नई रणनीति के तहत एक बड़ा कदम उठाने जा रही है।

उनके इस कदम से नीतीश कुमार और उनकी सहयोगी बीजेपी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल तेजस्वी यादव अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए पूरे बिहार की यात्रा करने का प्लान बनाने जा रहे हैंं।

इस यात्रा के दौरान बिहार के लोकल मुद्दों को उठाकर जनता का दिल जीतने की तैयारी में है। देश के जाने-माने अखबार में छपी खबर के अनुसार इसको लेकर आरजेडी ने तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है।

राजद के प्रवक्ता सुबोध कुमार मेहता ने अखबार से बातचीत में कहा है कि तेजस्वी जी की यात्रा के दौरान, वह बिहार से संबंधित मुद्दे उठाएंगे, जिसमें केंद्र द्वारा एक बार फिर बिहार को स्पेशल कैटेगरी स्टेटस देने से इनकार करना, नीतीश कुमार द्वारा बिहार सरकार के कोटा वृद्धि को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने में विफल रहना और राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति शामिल है।

अब देखना होगा कि तेजस्वी को इस यात्रा का कितना फायदा मिलता है लेकिन इतना तय है कि तेजस्वी यादव की इस यात्रा से नीतीश कुमार को आने वाले समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

पिछले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद तेजस्वी यादव सीएम बनने से रह गए थे लेकिन इस बार वो सारे विकल्पों को तलाश रहे हैं जिससे उनकी सरकार बन सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com