जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। 2024 में होने वाले आम चुनावों को लेकर सियासी घमासान अभी से तेज होता जा रहा है। पीएम मोदी को कौन चुनौती देंगा इसको लेकर कयासों का दौर जारी है।
कल अखिलेश यादव ने विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर तीन नामों पर अपनी मुहर लगायी। उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी, केसी राव और शरद पवार पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं।
अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष विचार करता है, तो नीतीश कुमार एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं।
तेजस्वी यादव यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि जद (यू), राजद, कांग्रेस और अन्य दलों के एकजुट होने से महागठबंधन सरकार का सत्ता में आना विपक्षी एकता के लिए अच्छा संकेत है। यह संकेत देता है कि अधिकांश विपक्षी दल देश के सामने बड़ी चुनौती, BJP के आधिपत्य को पहचानते हैं, जहां पैसे, मीडिया और (प्रशासनिक) मशीनरी शक्ति के बल पर, वे भारत से सभी विविधता को खत्म करने के लिए दृढ़ हैं। समाज के साथ-साथ राजनीतिक स्पेक्ट्रम से भी।
तेजस्वी यादव ने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 50 वर्षों से वह (नीतीश कुमार) एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता रहे हैं।
उन्होंने जेपी और आरक्षण आंदोलनों में भाग लिया है। उनके (नीतीश कुमार) पास 37 साल से अधिक का विशाल संसदीय और प्रशासनिक अनुभव है और उन्हें जमीनी स्तर पर और साथ ही अपने साथियों के बीच अपार सद्भावना मिली हुई है।