जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव बिहार विधान सभा के चुनाव को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लालू यादव के बगैर तेजस्वी यादव नीतीश को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं।
हालांकि लालू यादव बहुत जल्द जेल से बाहर आ सकते हैं। दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव के जेल से बाहर आने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने हसुआ में रैली के दौरान कहा कि 9 तारीख को लालू यादव बाहर आ रहे हैं और 10 तारीख को नीतीश की विदाई है।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि 9 नवंबर को लालू जी की रिहाई हो रही है, उसी दिन मेरा जन्मदिन भी है और 10 तारीख को नीतीश जी की विदाई है।
यह भी पढ़ें : यूपी : उपचुनाव की लड़ाई आलू-प्याज-टमाटर पर आई
यह भी पढ़ें : योगी के मंत्री बोले- पाकिस्तान चली जाएं महबूबा मुफ्ती
यह भी पढ़ें : सावधान यूपी के ग्रामीण इलाकों में पांव पसार रहा है कोरोना
यह भी पढ़ें : सड़क पर तलाक, संसद का अपमान
लालू इस समय जेल में बंद है। हालांकि उनको एक मामले में जमानत मिल गई थी लेकिन अन्य मामले में जमानत पर सुनवाई होना है। अब देखना होगा क्या लालू को अन्य मामलों में जमानत मिलती है या नहीं।
तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को रैली में एक बार फिर नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने नीतीश कुमार पर कोविड-19 महामारी के दौरान ‘घर में बंद रहने का आरोप लगाया है।
इस दौरान तेजस्वी ने प्रवासी मजदूरों का दर्द भी उठाया और कहा कि जब प्रवासी मजदूर वापस अपने घर आ रहे थे तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास में बंद थे।
तेजस्वी यादव की रैलियों में अच्छे खासे लोग आ रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या सच में तेजस्वी यादव वहां पर अपनी सरकार बना पाते हैं या नहीं।