जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में सरकार बदल गई है। नीतीश कुमार आज बहुमत साबित करने जा रहे हैं लेकिन विधानसभा में तेजस्वी यादव ने अपने दमदार भाषण से विपक्ष को आइना जरूर दिखा दिया है। बीजेपी के तीनों विधायक रश्मि वर्मा,भागिरथी देवी,मिश्रीलाल यादव बिहार विधानसभा पहुंचे. स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होते ही बदली तस्वीर।
तेजस्वी यादव ने विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि हम सीएम नीतीश कुमार को अपने परिवार के सदस्य के रूप में सोचते हैं। हम समाजवादी परिवार से हैं। जो आप झंडा ले कर के चले थे कि मोदी को देश में रोकने हैं, अब आपका भतीजा झंडा उठा कर के मोदी को बिहार में रोकने का काम करेगा।
तेजस्वी यादव ने कहा, मुझे खुशी है कि कर्पूरी ठाकुर को (भारत रत्न) मिला। उन्होंने (बीजेपी) ने भारत रत्न का सौदा किया है। हमसे निपटें और हम आपको भारत रत्न देंगे।
विधानसभा में चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि इस समय बीजेपी वाले खूब कहते हैं कि ‘मोदी की गारंटी’ है। उन्होंने कहा कि क्या मोदी नीतीश कुमार के दोबारा ना पलटने की गारंटी लेंगे?
तेजस्वी यादव ने विधानसभा में चर्चा के दौरान कहा कि सीएम नीतीश कुमार रामायण के राजा दशरथ के समान हैं। नीतीश कुमार ने मुझे अपना बेटा माना है। तेजस्वी ने कहा कि दशरथ ने भगवान राम को वनवास भेजा था और नीतीश कुमार ने मुझे जनता के बीच में भेजकर उनकी बात सुनने और काम करने के लिए भेजा है।विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ में बोलते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को नौवीं बार सीएम पद की बधाई हो। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में इतिहास है। इन्होंने एक ही टर्म में तीन-तीन बार मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है।
तेजस्वी यादव ने विधानसभा में सरकार से कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवाइए. हम आपको क्रेडिट देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरा छोटा भाई चेतन…मैंने उन्हें टिकट दिया। इनके पिता के गुण पर नहीं, इनके गुण पर हमने टिकट दिया.। हमने नौजवानों को टिकट दिया।
थका हुआ लोग बिहार को नहीं चाहिए. नीलम देवी के नीतीश कुमार के पक्ष में जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम आपके निर्णय का स्वागत करते हैं. बात बने या नहीं, आप हमें जरूर याद कीजिएगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि आप छल कपट कर जीत कर आए. हम 17 महीने सरकार में रहे। चोर दरवाजे से अगर हम घुसे तो चोर दरवाजा किसने खोला।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछला सत्र चल रहा था, जीतन राम मांझी ने कुछ बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को गलत दवा खिलाया जा सकता है।. हमें उम्मीद है कि अब वो सही दवा खिलाएंगे. नीतीश कुमार के बगल में कमरा ले लीजिए।