जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार के डिप्टी तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से खास मुलाकात की है। ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि विपक्ष एकता को मजबूत करने के लिए लालू यादव लगातार कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी से मुलाकात कर बिहार के डिप्टी तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव के साथ शनिवार को पटना लौटे।
इस दौरान मीडिया से तेजस्वी यादव ने बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है, लेकिन जो लड़ेगा वो जीतेगा। तेजस्वी ने कहा, कि राहुल गांधी पर आया कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है, जो लड़ेगा, वही जीतेगा. यह न्याय की जीत है। वहींं, तेजस्वी यादव के बिहार लौटने से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है।
बिहार के मीडिया में यह खबर है कि तेजस्वी यादव मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर सकते हैं। साथ ही मंत्रिमंडल में कांग्रेस के नेताओं को जगह मिल सकती है।
बता दें कि बिहार में इस वक्त नीतीश कुमार आरजेडी और कांग्रेस की मदद से सरकार चला रहे हैं। 2024 में पूरे विपक्ष को एकजुट करने की पूरी कोशिश की जा रही है।