जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। देश के हर राज्यों में कोरोना लगातार खतरनाक हो रहा है। बात अगर बिहार की जाये तो यहां भी कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे में 6286 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं जबकि इस दौरान 1 लाख 35 हजार 130 सैम्पल की कोरोना जांच की गई।
राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 4.65 फीसदी हो गयी है। उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उन्होंने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदल दिया है।
दरअसल तेजस्वी ने पटना में पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर में तैयार किया है। इसके साथ ही यहां पर मुफ्त में सारी सेवाएं देने की बात कही है।
तेजस्वी यादव ने इसको लेकर राज्य सरकार को एक पत्र लिखकर कहा है कि उनके सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर तैयार किया है और राज्य सरकार से इसे टेकओवर करने की अपील की है।
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1394940191136116739?s=20
उन्होंने ट्विटर पर सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर तैयार करने की जानकारी देते हुए कहा है कि अपने 1, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर तमाम जरुरी मेडिकल दवाओं, आवश्यक उपकरणों तथा खाने-पीने की नि:शुल्क सुविधाओं से सुसज्जित राजद कोविड केयर की स्थापना कर नियमानुसार इसे सरकार द्वारा अपनाने का अनुरोध और सौंपने का निर्णय लिया है। आवश्यकता पडऩे पर इसे विस्तारित किया जा सकता है। उन्होंने इस दौरान वहां एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
तेजस्वी ने कहा कि सत्तारूढ़ दलों द्वारा सरकारी व्यवस्था को दुरुस्त करने के बजाय नेता प्रतिपक्ष को खोजने की कवायद को जनता भी इसी दृष्टि से देख रही है।
कहा कि हम जिम्मेदार विपक्ष हैं तथा मैं स्वयं भी एक संवैधानिक पद पर हूं। ऐसे में मुझे राज्य के लोगों की समस्या को जानने तथा उसके समाधान हेतु सरकार द्वारा उठाए जाने वाली कदमों को जानने तथा जनहित में कमियों को भी सरकार के सामने लाने का अधिकार है।
Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav converts his government residence in Patna to COVID Care Centre. The facility is free of cost. He has also written to the government to include this centre for services. #COVID19 pic.twitter.com/oKDH24jUed
— ANI (@ANI) May 19, 2021
ये भी पढ़े: चक्रवात तौकते : मुंबई में टूटा 21 साल का बारिश का रिकॉर्ड
ये भी पढ़े: केजरीवाल के ट्वीट पर सिंगापुर ने क्या कहा?
ये भी पढ़े: जानिए कब तक रहेगी दूसरे राज्यों के बीच बस सेंवाओं पर रोक
ये भी पढ़े: कोरोना के इलाज में अब नहीं इस्तेमाल होगी प्लाज्मा थेरेपी
अपने 1, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर तमाम जरुरी मेडिकल दवाओं, आवश्यक उपकरणों तथा खाने-पीने की नि:शुल्क सुविधाओं से सुसज्जित राजद कोविड केयर की स्थापना कर नियमानुसार इसे सरकार द्वारा अपनाने का अनुरोध और सौंपने का निर्णय लिया है। आवश्यकता पड़ने पर इसे विस्तारित किया जा सकता है। pic.twitter.com/JxSUASScKp
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 19, 2021
आशा है बिहार सरकार इस सकारात्मक पहल का स्वागत कर मानवीय हित में नियमानुसार इस कोविड केयर केंद्र का संचालन करेगी। pic.twitter.com/SeyWiL0N6Y
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 19, 2021