Tuesday - 15 April 2025 - 9:29 AM

“दिल्ली दरबार में तेजस्वी की दस्तक: राहुल-खरगे से मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने?”

 जुबिली स्पेशल डेस्क

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और उसकी सहयोगी कांग्रेस ने चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली पहुंचे, जहां वे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर चुनावी समीकरणों पर गहन चर्चा करेंगे।

दिल्ली पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि यह बैठक महज औपचारिक नहीं, बल्कि चुनावी रणनीति को दिशा देने वाली महत्वपूर्ण बातचीत है। उन्होंने कहा, “हम लोगों की औपचारिक मीटिंग है। हम बात करेंगे और बिहार चुनाव को लेकर आगे क्या रणनीति होगी, यह तय करेंगे।”

 

ये भी पढ़ें-कासगंज गैंगरेप केस: बीजेपी नेता अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ ‘गब्बर’ गिरफ्तार, दो आरोपी अब भी फरार

ये भी पढ़ें-लखनऊ की मशहूर बाजपेई पूड़ी भंडार पर GST टीम का छापा, रिकॉर्ड में भारी गड़बड़ी

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात

सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात निर्धारित है। इस बैठक में सीटों के बंटवारे, साझा उम्मीदवारों की सूची, चुनाव प्रचार की रणनीति और गठबंधन की संरचना जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर मतभेद

बिहार कांग्रेस में हाल ही में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर मतभेद उभरकर सामने आए हैं। कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस से मुख्यमंत्री उम्मीदवार उतारने की मांग की है, जिससे गठबंधन में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव इस मुद्दे को भी कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखेंगे और मांग करेंगे कि कांग्रेस अपने नेताओं को संयमित बयानबाज़ी के लिए निर्देशित करे।

महागठबंधन की एकता पर फोकस

राजद और कांग्रेस के बीच सीटों के तालमेल को लेकर हमेशा से चुनौतियाँ रही हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में भी इस मुद्दे पर कई दौर की खींचतान देखी गई थी। इस बार तेजस्वी यादव चाहेंगे कि पहले ही चरण में सीटों का बंटवारा तय हो जाए, जिससे गठबंधन दलों के बीच एकजुटता का संदेश जाए और चुनाव प्रचार बिना किसी अड़चन के आगे बढ़ सके।

जमीनी तैयारी और प्रचार अभियान पर भी बातचीत संभव

बैठक के दौरान बिहार के सामाजिक-राजनीतिक समीकरण, जातीय जनगणना के आंकड़े, और भाजपा के संभावित चुनावी मुद्दों के मुकाबले की रणनीति पर भी मंथन हो सकता है। साथ ही, राज्य में साझा प्रचार अभियानों, संयुक्त रैलियों और मीडिया रणनीति को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जा सकती है।

तेजस्वी का बढ़ता राजनीतिक कद

तेजस्वी यादव न सिर्फ बिहार बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी अपनी मौजूदगी मज़बूत कर रहे हैं। कांग्रेस के साथ बेहतर तालमेल और दिल्ली की सत्ता के साथ संबंधों को साधकर वह न सिर्फ अपनी पार्टी की स्थिति मज़बूत करना चाहते हैं, बल्कि खुद को पूरे विपक्षी खेमे में एक भरोसेमंद और निर्णायक नेता के तौर पर स्थापित करना चाह रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com